बमोरी में शेर की तरह दहाड़े कमलनाथ
बमोरी में शेर की तरह दहाड़े कमलनाथ Social Media
मध्य प्रदेश

बमोरी में शेर की तरह दहाड़े कमलनाथ! शिवराज-सिंधिया को घेरते हुए कही ये बात

Priyanka Yadav

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना ने बड़ा कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं इस बीच संक्रमण काल में उपचुनाव से पहले राजनीतिक जगत से सियासी घमासान की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, बता दें कि आज प्रदेश के गुना जिले की बमोरी के दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा में उमड़े जनसैलाब पर नज़र डालिये।

बामोरी में उमड़ा जनसैलाब :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आज की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, बता दें कि बमोरी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बमोरी में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बमोरी में शेर की तरह दहाड़े कमलनाथ और गद्दारों पर जमकर भड़ास निकाली। वहीं जनता खुशी से बोल उठी जय जय कमलनाथ।

जनता खड़ी है साथ, लौट रहे हैं कमलनाथ।
मप्र कांग्रेस ने किया ट्वीट-

कमलनाथ सरकार ने किसानों को सस्ती बिजली देकर उनके ऊपर पड़ने वाले बिजली बिल के बोझ को आधा किया।

  • 10 हॉर्स पॉवर तक के सिंचाई पंपों पर

  • नये कनेक्शन पर 50% की छूट

  • बिजली बिलों में रियायत

  • अस्थाई पंप की खपत में रियायत

दिल से निभाया साथ, प्रदेश पुकारे कमलनाथ

कमलनाथ की जनसभा में उमड़े जनसैलाब पर डालिये एक नज़र

कमलनाथ ने शिवराज और सिंधिया पर जमकर हमला बोला है :

आज कमलनाथ गुना जिले के बमोरी में आम सभा को संबोधित किया है। इसी बीच कमलनाथ ने शिवराज और सिंधिया पर जमकर हमला बोला है बता दें कि मंच पर कमलनाथ ने कहा कि बमोरी विधानसभा में आज तक एक भी कॉलेज या रोजगार नहीं आ पाया है जबकि सिंधिया खुद कॉलेज चलते है इसके बावजूद भी सिंधिया के क्षेत्र में आज तक एक भी कॉलेज नहीं है। ये तो बहुत ही शर्म की बात है। आगे कमलनाथ ने कहा कि 27 लाख किसानों का कर्ज मैंने माफ़ किया आगे भी करते लेकिन इन लोगों ने मेरी सरकार धोखे से गिरा दी है शिवराज-सिंधिया ने अच्छा नहीं किया है, वहीं आगे कई मुद्दों को लेकर जमकर बरसे कमलनाथ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT