पटाखे के फटने से एक व्यक्ति की मौत
पटाखे के फटने से एक व्यक्ति की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

गुना: कमरे में बम जलाने की कोशिश में युवा वकील की मौत

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में पटाखे के फटने की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब ये खबर गुना से आई है, गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में आज सुबह बक्से में रखे पटाखे के फटने से हादसा हो गया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिससे गुना के चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने बताया कि

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोड़ा ने बताया कि, मौसम विभाग के सामने वाली गली स्थित एक मकान में सुबह बक्से में रखे पटाखे के फटने से हादसा हो गया, जिससे अमित शर्मा (26) नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अमित पेशे से एडवोकेट था। घटना के बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया है।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस अधीक्षक श्री लोडा ने बताया कि, बक्से में दिवाली वाले बम और पटाखे रखे हुए थे, जो प्रथम दृष्टया दीपावली पर फोड़ने के लिए लाए गए थे। उसमें से एक फुलझड़ी जली हुई है और एक बम भी जला हुआ है और चार बम अलग- अलग पड़े हुए हैं। ऐसा लगता है कि अमित द्वारा कमरे के अंदर बम जलाने की कोशिश की गई होगी और एकदम से बम के फट कर सिर में लगने के कारण सिर फटने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

मामले की जांच-पड़ताल

बताया जा रहा है कि, इस हादसे के बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया है और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT