सिपाही के 4 हजार पदों पर 12 लाख युवाओं ने किया आवेदन
सिपाही के 4 हजार पदों पर 12 लाख युवाओं ने किया आवेदन  Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : सिपाही के 4 हजार पदों पर 12 लाख युवाओं ने किया आवेदन

Author : Manish Sharma

हाइलाइट्स

  • आरक्षक भर्ती परीक्षा दो पाली में 6 मार्च को होगी

  • 15 फरवरी तक आवेदक जमा कर सकते हैं आवेदन

  • सुबह 7 से 8 रिर्पोटिंग समय व सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी परीक्षा

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दो दिन पहले समाप्त हो गई है। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए करीब 12 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

चार हजार पदों के लिए आयोजित इस पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अब तक के सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है। बता दें कि इससे पहले संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा 20 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जो अब तक की सबसे दावेदारों की सर्वाधिक संख्या थी। इधर, पीईबी ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए समयसारिणी भी जारी कर दी है। यह परीक्षा 6 मार्च को होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई है । प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 7 से 8 बजे तक अभ्यर्थियों का रिर्पोटिंग समय है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 से 2 बजे तक रिपोर्टिंग समय है। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का समय है। बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT