10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में होंगी शुरू
10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में होंगी शुरू सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Gwalior : 10वीं में 27,123 और 12वीं की परीक्षा में 25,931 परीक्षार्थी भाग लेंगे

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षा 31 मार्च तक होंगी। कोरोना काल के बाद की बंदिशें लगभग समाप्त होने के बाद पूरी क्षमता से हो रहीं इन परीक्षाओं में इस बार 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थी बढ़ गए हैं, जबकि 10वीं की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थी कम हो गए हैं। एमपी बोर्ड की परीक्षा में शहर के 52,444 छात्र परीक्षा देंगे, जिनमें 10वीं में 27,123 और 12वीं की परीक्षा में 25,931 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिले में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 45 सामान्य, 41 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील हैं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा सुबह की पाली में 9 से 12 बजे तक होगी।

प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी केंद्र पर छात्र टाट पट्टी पर न बैठें। जहां फर्नीचर नहीं है, वहां फर्नीचर की व्यवस्था करें। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं में प्रदेशभर में इस वर्ष करीब 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल पौने चार हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं में कुल 9 लाख 65 हजार 166 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें नियमित विद्यार्थी 8 लाख 89 हजार 822 व प्रायवेट 75 हजार 344 हंै। वहीं 12वीं में कुल विद्यार्थी 8 लाख 58 हजार 275 विद्यार्थी हंै। इसमें नियमित 7 लाख 56 हजार 968 , प्रायवेट 1 लाख 362 व वोकेशनल के 945 विद्यार्थी हंै। मंडल ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल के अंक भी ऑनलाइन बुलवाए हैं। इस बार 10वीं व 12वीं के प्रैक्टिकल के अंक ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा एवं शारीरिक शिक्षा परीक्षा वर्ष 2023 की प्रायोगिक परीक्षा के अंक पूर्व वर्षों की भांति (ऑफलाइन) मंडल मुख्यालय प्रेषित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT