वाहन खरीदते लोग
वाहन खरीदते लोग Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : मेले में 9 दिन के भीतर बिके 3459 वाहन, खरीदारों की लगी भीड़

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनो की बंपर बिक्री से परिवहन विभाग जहां खुश नजर आ रहा है, वहां ऑटोमोबाईल डीलर भी खासे उत्साहित दिख रहे है। इसके पीछे कारण यह है कि मेले में वाहनो के रोड टैक्स में जिस दिन से छूट मिलनी शुरू हुई है उसके 9 दिन के भीतर ही 3459 वाहनो की बिक्री हो चुकी है। परिवहन विभाग को जहां मेला अवधि में राजस्व पर्याप्त मिल रहा है वहीं वीआईपी नंबरो की नीलामी से भी आय हो रही है।

ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाईल सेक्टर में ही 9 दिन के भीतर करीब 200 करोड़ का कारोबार हो चुका है। सोमवार को 562 वाहनो की बिक्री हुई, जिसमें 194 चार पहिया(कार), 275 दो पहिया एवं 93 कमर्शियल वाहनो की बिक्री हुई। जिस तरह से भारी कीमत की गाड़ियों की बिक्री मेले में हो रही है उसको देखते हुए लग रहा है कि इस बार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारोबार का पिछला रिकॉर्ड टूट सकता है। मेले में परिवहन विभाग ने अपना दफ्तर खोल रखा है जहां वाहनो का वैरीफिकेशन कराने वालो की भीड लगी रहती है और वैरीफिकेशन काम करने के साथ ही वाहन खरीदने वाले के हर सवाल का जवाब देने के लिए परिवहन निरीक्षक आरके सोनी व प्रवीण नाहर मुस्तैदी से ड्यूटी देने में लगे हुए है। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनो के रोड़़ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट 8 जनवरी से शुरू हुई थी।

यह है अभी तक का प्रतिदिन का आंकड़ा :

  • दिनांक 8 जनवरी को 303 चार पहिया, 0 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 9 जनवरी को 273 चार पहिया, 70 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 10 जनवरी को 140 चार पहिया, 181 दो पहिया, 16 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 11 जनवरी को 171 चार पहिया, 213 दो पहिया, 18 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 12 जनवरी को 168 चार पहिया, 209 दो पहिया, 02 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 13 जनवरी को 183 चार पहिया, 188 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 14 जनवरी को 182 चार पहिया, 137 दो पहिया, 07 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 15 जनवरी को 205 चार पहिया, 231 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 16 जनवरी को 194 चार पहिया, 275 दो पहिया, 93 कमर्शियल वाहन बिके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT