Gwalior में जिंदा जला एक व्यक्ति
Gwalior में जिंदा जला एक व्यक्ति Social Media
मध्य प्रदेश

Gwalior : घर में बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग, जिंदा जला एक व्यक्ति

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी के ग्वालियर से आग की घटना सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर (Gwalior) में एक घर में बिजली के तार से चिंगारी निकलने से भीषण आग लग गई, आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसकी मौत हो गई है।

ग्वालियर के डबरा में हुई घटना :

बता दें कि ये घटना ग्वालियर के डबरा में हुई है। टपरे नुमा घर में बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी आग में घर का मुखिया (शिवचरण आदिवासी) जिंदा जल गया है, मिली जानकारी के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में घुसना तक मुश्किल हो रहा था। वहीं, आग की लपटों ने शिवचरण आदिवासी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कंकालनुमा शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा :

वहीं, भीषण आग की सूचना पर दमकल दस्ता और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल दस्ते ने आग को आगे कई टपरों में फैलने से बचाया, लेकिन आदिवासी पर परिवार के मुखिया का जिंदा जलने से नहीं बचा सके। पुलिस ने कंकालनुमा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर लिया है।

दमकल दस्ते के प्रभारी ने बताया-

आग लगने का कारण बिजली के तार से निकली चिंगारी है। टपरे नुमा घर में घास भी काफी मात्रा में लगी थी। जैसे ही बिजली के तार से चिंगारी निकली और घास पर गिरी तो, घास जलने लगी। कुछ ही मिनट में आग की लपटें पूरे घर में फैल गईं, घर में लगी भीषण आग में झुलसने से शिवचरण की दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश के कई जिलों में आगजनी की घटनाएं लगातार तहलका मचा रही हैं। इससे पहले भी ऐसी कई खबर सामने आ चुकी हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर में लगाई आग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT