सीरो सर्वे में 76 प्रतिशत बच्चों में मिली एंटी बॉडी
सीरो सर्वे में 76 प्रतिशत बच्चों में मिली एंटी बॉडी Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : सीरो सर्वे में 76 प्रतिशत बच्चों में मिली एंटी बॉडी

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि बच्चों का सीरो सर्वे (एन्टीबाडी परीक्षण) जुलाई 2021 (अवधी एक माह) में समुदायक आधारित (क्रॉस सैक्सनल सर्वे) किया गया। सर्वे का सम्पूर्ण क्षेत्र पूर्ण जिला (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) लिया गया। इसमें यह सर्वे 1 से 18 वर्ष के बच्चों के घरों को एक इकाई के रूप में मानकर किया गया। जिले में कुल 400 घरों का सर्वे किया। इस सर्वे में एक से 18 बर्ष के बच्चों को शामिल किया गया था।

सर्वे में 200 शहरी तथा 200 ग्रामीण क्षेत्र के घर थे। इन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 100-100 घर ऐसे थे, जिनमें परिवार में कोई ना कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव आया था। इन 400 घरों में से 304 बच्चों के शरीर में एन्टी बॉडी पाई गई। उनका 76 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है। 304 में से 170 यानि 77.3 प्रतिशत पुरूष (1 से 18 वर्ष) में एन्टीवॉडी पाई गई तथा 304 में से 134 यानि 74.4 प्रतिशत महिला (1 से 18 वर्ष) में एन्टीबॉडी मिली है। सीएमएचओ ने रिपोर्ट में की गयी अनुशंसा के आधार पर बताया कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर से 1 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 बचाव के लिये बच्चों का टीकाकरण आवश्यक है। अगर शासन स्तर से स्कूल खोले जाते हैं तो प्रोपर सेनेटाईजेशन एवं कोविड अनुकूल व्यवहार परिवर्तन को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 18 बर्ष से उपर के वयस्क एवं अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जैसे ही शासन स्तर से निर्देश एवं वैक्सीन प्राप्त होती है तो बच्चों का टीकाकरण ग्वालियर जिले में प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

किन क्षेत्र के बच्चों में कितने प्रतिशत मिली एंटीबॉडी :

अगर हम क्षेत्र की बात करें तो शहरी क्षेत्र में 158 यानि 79 प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में 146 यानि 73 प्रतिशत और जिन घरो मे कोविड पाजिटिव मरीज थे। उन घरों के सीरो सर्वे में 170 यानि 85 प्रतिशत और जिन घरों में कोई कोरोना संक्रमित नहीं निकला उन घरों के सर्वे में 134 यानि 67 प्रतिशत बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT