BJP उम्मीदवार ने डाला वोट
BJP उम्मीदवार ने डाला वोट Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

BJP उम्मीदवार ने डाला वोट, चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में रहा इमरती का नाम

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है, बता दें कि राज्य सरकार के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस दौरान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं खबर मिली है कि कोरोना महमारी के चलते मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है, वहीं चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को सामने आएंगे।

भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी ने वोट डाला

मध्यप्रदेश के ग्वालियर डबरा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी ने बूथ संख्या 219 पर अपना वोट डाला। बता दें कि भाजापा उम्मीदवार इमरती देवी इस दौरान वह लाल साड़ी में नजर आईं है, जो उपचुनाव के प्रचार के दौरान काफी चर्चा में रही हैं।

वोट डालने से पहले BJP प्रत्याशी इमरती ने मंदिर में टेका मत्था

आज डबरा विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने वोट डालने से पहले चीनौर रोड स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन किए, इसके अलावा कई पोलिंग बूथ पर अव्यवस्था की स्थिति भी नजर आईं। इमरती देवी ने जहां वोट डालने से पहले चीनौर रोड स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन किए वहीं दावा करते हुए कहा कि, वे 80 हजार वोटों से जीतेंगी।

ग्वालियर में सिंधिया ने डाला वोट

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदान किया और अपने समर्थकों के साथ वे आदर्श शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है और कहा कि भाजपा सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT