शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शेजवलकर के पुतले फूंके
शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शेजवलकर के पुतले फूंके राज एक्सप्रेस, संवाददाता
मध्य प्रदेश

शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शेजवलकर के पुतले फूंके

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। गत तीन वर्षों से बंद पड़े वीर सावरकर सरोवर को लेकर आक्रोशित हिंदु महासभाईयों ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर तथा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का पुतला फूंका। इस मौके पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि मत करो सावरकर का अपमान।

गौरतलब है कि हिंदू महासभा सावरकर सरोवर को आमजन के लिए खुलवाने के लिए पूर्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री केन्द्रीय मंत्री, सांसद, आर.एस.एस.के प्रमुख सहित जिला प्रशासन से अपनी मांग कर चुके हैं। एक साल से चरणबद्ध आंदोलन कर वे अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन सरोवर का लोकार्पण नहीं होने की वजह से निरन्तर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं नगर निगम का कहना है कि अभी उसमेें काम बाकी हैं। काम पूर्ण होने के बाद ही लोकार्पण कराया जाएगा।

हिंदू महासभा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में वीर सावरकर सरोवर का भूमिपूजन से लेकर उद्घाटन कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री ने किया था और अब कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक से आपत्ति क्यों की ? अनेक बार ग्वालियर आने के बाद भी वीर सावरकर सरोवर को नहीं खोला गया है। हिंदू महासभा का कहना है कि वीर सावरकर प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार होने के बाद से मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्रियों, सांसद ने वीर सावरकर प्रतिमा को आमजन के लिए नही खोला है। इनकी वीर सावरकर के प्रति राष्ट्रीय भावना मर गई है, इसलिए इनके पुतलों के समक्ष हिंदू महासभा ने कहा कि अब तो मत करो वीर सावरकर का अपमान। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व हिंदू महासभा की महिला संयोजक आरती सूर्यवंशी ने किया।

विरोध प्रदर्शन में महिला हिंदू महासभा के संयोजक आरती सूर्यवंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज, निर्मला प्रजापति, पुष्पा प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा, मालती कुशवाह , जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेले , भरोसीलाल झा, रामबाबू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT