नाथ ने चुनावी सभा में इमरती देवी को दी ये संज्ञा
नाथ ने चुनावी सभा में इमरती देवी को दी ये संज्ञा Social Media
मध्य प्रदेश

नाथ ने चुनावी सभा में इमरती देवी को दी अशोभनीय संज्ञा,शिवराज ने किया पलटवार

Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जहां संक्रमण के मामलों के साथ कम और ज्यादा होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच होने वाले उपचुनाव में नेताओं के अजीबोग़रीब बयान चर्चा में आते जा रहे हैं, इस बीच ही डबरा की चुनावी सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी काे आइटम कहकर संबोधित किया। इस बयान के चर्चा में आने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार किया है।

चुनावी सभा के दौरान बोले कमलनाथ

इस संबंध में, चुनावी सभा के दौरान संबोधन करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-साधे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। जहां आगे कहा कि, आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है। बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण का यह वीडियो अब वायरल हो गया है।

सीएम शिवराज ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कही बात

इस संबंध में, बयान के चर्चा में आने के बाद सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ जी, आज आपने अपने ओछे बयान के द्वारा कांग्रेस की विकृत और घृणित मानसिकता का फिर परिचय दिया। आपने श्रीमती इमारती देवी ही नहीं, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की एक-एक बेटी और बहन का अपमान किया है! कमलनाथ जी, आपको किसी भी महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसने दिया?

इससे पहले भी कई बड़े नेता दे चुके हैं इस तरह के बयान

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, इस उपचुनाव में कई माननीय और बड़े नेता अपनी मर्यादा लांघते हुए बयान दे चुके हैं। जिसमें पहले अपने बयान में कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने शिवराज सिंह को नंगा-भूखा कहा था तो वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कमलनाथ और दिग्विजय को चुन्नू-मुन्नू कहकर संबोधित कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT