बुर्जुग महिला पहुंची एसपी ऑफिस, इच्छा मृत्यु की मांगी इजाजत
बुर्जुग महिला पहुंची एसपी ऑफिस, इच्छा मृत्यु की मांगी इजाजत Social Media
मध्य प्रदेश

Gwalior : बुर्जुग महिला पहुंची एसपी ऑफिस, इच्छा मृत्यु की मांगी इजाजत

Pradeep Tomar

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। परिवार में आपसी विवाद इस तरह से पनपता जा रहा है कि बुर्जुगो का घर पर रहना मुश्किल हो गया है। सोमवार को ऐसा ही नजारा एसपी ऑफिस में देखने को मिला जब एक बुर्जुग महिला वहां अपनी फरियाद लेकर पहुंची और उसने इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है, क्योंकि अभी तक उसकी फरियाद पर पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है। मामला गोले का मंदिर थाना क्षेत्र का है, लेकिन वहां से थाना प्रभारी ने बुर्जुग महिला की फरियाद न सुनते हुए उसे कई बार थाने से भगाया साथ ही उसके ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

गोले का मंदिर के पास रहने वाली बुर्जुग महिला सुनीता कुशवाह काफी समय से परेशान है, क्योंकि उसके लड़के की पत्नी उसे लगातार परेशान कर रही है। बुर्जुग महिला ने एसपी ऑफिस पहुंच मीडिया के सामने बताया कि मेरी बहु अपने परिजनो रामकुमार सिकरवार एवं अन्य लोगों के जरिए मुझे प्रताड़ित करा रही है और आए दिन वह लोग घर में आकर सामान की तोडफोड़ कर जाते है। बुर्जुग महिला ने रोते हुए बताया कि जबसे उसके लड़के की शादी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी रामकुमार सिंह सिकरवार की लड़की के साथ हुई है तभी से उन्हें परेशान जायजाद नाम करने को लेकर कर रहे है।

महिला ने आरोप लगाया कि इन्द्रप्रस्थ गार्डन के मालिक रामकुमार सिंह सिकरवार उनके भाई शिवजी व विवेक के अलावा उनके लड़के के चचिया ससुर अशोक सिंह तोमर उनके घर आकर मेरे लड़के को मुर्गा बनाकर मारते है और मुझे कुर्सी से बांध देते है। परेशान होकर वह कुछ समय से अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही है, क्योंकि अगर अपने घर पहुंची तो बहु के परिजन उनको कभी भी मार सकते है। बुर्जुग महिला ने बताया कि इसको लेकर वह कई बार गोले का मंदिर थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उनकी कोई भी फरियाद नहीं सुनी और उनको वहां से भगा दिया जबकि उनके ही खिलाफ बहु के पिता के प्रभाव में मामला दर्ज कर लिया। इससे परेशान होकर अब मैं एसपी साहब से मिलने आई हूं कि अगर उनको न्याय नहीं दिला सकते तो इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दो। बुर्जुग महिला की हालत रोने से काफी खराब हो गई थी और वह सिर्फ न्याय दिलाने के साथ ही बहु के दंबग पिता से बचाने की गुहार लगा रही थी। महिला का कहना था कि अगर न्याय नहीं दिला सकते तो मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दो ताकि वह बार-बार की प्रताड़ना से बच सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT