स्टेशन पर उतर ऊर्जा मंत्री सीधे लक्ष्मण तलैया पहुंचे
स्टेशन पर उतर ऊर्जा मंत्री सीधे लक्ष्मण तलैया पहुंचे Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : स्टेशन पर उतर ऊर्जा मंत्री सीधे लक्ष्मण तलैया पहुंचे

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते है, यही कारण है कि भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान सिंधिया भी यह कहने के लिए मजबूर हो गए थे कि देखो ऐसा मंत्री शायद पहला होगा जो नाले में कूदने में भी गुरैज नहीं करता। बुधवार को ऊर्जा मंत्री सुबह 5:00 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे तो वहां से वह सीधे वार्ड 33 के लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच गए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने लक्ष्मण तलैया में पहुंचकर कई घरों का दरवाजा खटखटाया, तो कहीं नल से बह रहे पानी के अपव्यय को रोकने टोटी अपने हाथो से बंद की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हम न थकेंगे, न रुकेंगे। इसी प्रकार आम जन की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे। आमजन की समस्याओं का निराकरण कार्यालय में बैठकर नहीं किया जा सकता। उनकी समस्याओं को जानने के लिए उनके द्वार पर जाना पड़ता है, तभी हम उनकी समस्याओं का निराकरण सही तरीके से कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर वह सुबह 5 बजे भोपाल प्रवास से ग्वालियर पहुंच कर लक्ष्मण तलैया क्षेत्र की विभिन्न गलियों में पेयजल, बिजली, सीवर और क्षेत्र में नियमित होने वाली साफ-सफाई के बारे में डोर-टू-डोर लोगों से संवाद कर स्थिति जानी। क्षेत्र में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गंदगी मिलने पर सम्बंधित अधिकारी को फटकार भी लगाई।

नंगे पैर मंत्री मौहल्ले में चले :

ऊर्जा मंत्री वैसे तो पहले भी कई ऐसे तरह के काम कर चुके है कि जनता भी कहने के लिए मजबूर होती रही है कि मंत्री आखिर इतनी मेहनत क्यों कर रहे है। बुधवार को जब प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर रेलवे स्टेशन उतरे तो वहां से सीधे लक्ष्मण तलैया पहुंचे ओर गाड़ी में ही अपने जूते उतार सड़क पर नंगे पैर ही लोगों के घर पहुंच दस्तक दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT