सिंधिया के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती
सिंधिया के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती Raj Express
मध्य प्रदेश

सिंधिया की बढ़ी मुश्किलें, गोविंद सिंह ने HC में उनके निर्वाचन को दी चुनौती

Author : Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी का संकट जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब तक टला नहीं है वहीं संक्रमण के इस माहौल में सियासी गलियारे से कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं इसमें अब एक ओर मुद्दा चर्चा में आया है जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन को मप्र हाईकोर्ट में चुनौती दी है जिसके चलते सिंधिया को कोर्ट से नोटिस मिला है।

पूर्व मंत्री गोविंद ने सिंधिया के खिलाफ की याचिका दायर

इस संबंध में, कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दायर की है जिसमें सिंधिया पर राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र में निर्वाचन से आपराधिक जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सिंधिया को नोटिस जारी किया गया जिसमें चार सप्ताह के भीतर जवाब देने की बात कही है।

याचिका में इन बातों का किया उल्लेख

इस संबंध में, याचिका के तहत उल्लेख करते हुए लिखा है कि साल 2018 में राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स के थाने में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जहां सिंधिया ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकारा तो वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं दी गई थी जिसके चलते अब याचिका दायर की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT