दुगनावली व रमोआ डेम पर देखी चिड़ियाघर के लिए जमीन
दुगनावली व रमोआ डेम पर देखी चिड़ियाघर के लिए जमीन Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : दुगनावली व रमोआ डेम पर देखी चिड़ियाघर के लिए जमीन

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शुक्रवार की सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर शहर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कन्याल सबसे पहले नवीन चिड़ियाघर के लिए स्थल देखने के लिए दुगनावली वन क्षेत्र का निरीक्षण किया और इसके बाद रमोआ डेम पहाड़ी पर भी सम्भावना तलाशने के लिए दौरा किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जानवरों व पक्षियों के लिए यहां का वातावरण कैसा रहेगा इसको ध्यान में रखते हुए दोनो जगह का प्रस्ताव बनाकर दें, जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही इंद्रमणि नगर नाले की सफाई का निरीक्षण किया। नाले के आसपास काफी अतिक्रमण मिला, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सड़क पर कचरा फैलाते हुए जा रहे डंपर को निगमायुक्त श्री कन्याल ने रोक कर कड़ी फटकार लगाई और डंपर को हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा शहर में किये जा रहे विकास कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अतेन्द्र गुर्जर, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, आरएलएस मौर्य,केशव चैहान, चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेन्द्र यादव, जू क्यूरेटर गौरव परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT