MLA प्रवीण पाठक ने गर्भवती महिलाओं को दी एंबुलेंस सेवा की नई सौगात
MLA प्रवीण पाठक ने गर्भवती महिलाओं को दी एंबुलेंस सेवा की नई सौगात Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

MLA प्रवीण पाठक ने गर्भवती महिलाओं को दी नई सौगात, किया सेवायान का लोकार्पण

Author : Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां जारी है वहीं संकटकाल के बीच प्रदेश के विकास और धीमी पड़ी रफ्तार को गति देने के भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही एक नई खबर सामने आई है जहां ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण पाठक ने गर्भवती महिलाओं के लिए नई योजना की शुरूआत की है जिसके तहत गर्भवती महिला सही समय पर पहुंचे और उन्हें उपचार मिल सके।

"विधायक जननी सेवा यान" के नाम से शुरू हुई यह योजना

इस संबंध में बताते चले कि, विधायक प्रवीण पाठक के द्वारा प्रसूता गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक नि:शुल्क लाने और ले जाने के लिए दो एंबुलेंस की सेवा आज शुरू की गई है। जिसे विधायक जननी सेवा यान का नाम दिया गया है। बताते चले कि, जहां पहली एंबुलेंस का लोकार्पण माधवगंज प्रसूति गृह में किया गया है तो वही दूसरी एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण कमलराजा अस्पताल परिसर में किया गया है। इस अवसर पर विधायक पाठक के साथ सीएमएचओं और अस्पताल के अधिकारी मौजूद रहे थे। इस दौरान खास बात यह रही कि, विधायक पाठक ने डॉ. धाकड़ को बगल की सीट पर बैठाकर स्वयं ड्राइविंग सीट पर बैठकर एंबुलेंस चलाई।

विधायक पाठक ने इस योजना को लेकर कही ये बड़ी बात

इस संबंध में, विधायक प्रवीण पाठक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, आज बेहद शुभ दिन है मेरी बहनों के जीवन की सबसे सुखद अनुभूति और खूबसूरत क्षण को तकलीफ़, दुःख और कठिनाई से गुजरना न पड़े मेरी बहनें, प्रसूति अवस्था मे सकुशल, बिना परेशानी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच सके, यही आपके भाई का प्रयास और संकल्प है। आगे कहा कि, बहनों के सुरक्षित प्रसव हेतु समय पर अस्पताल तक पहुंच पाने के लिए मेरे द्वारा निःशुल्क 24 घण्टों की विधायक जननी सेवा यान वाहन की शुरुआत की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT