मुंबई हवाई सेवा शुरू नहीं, अहमदाबाद बंद होने की कगार पर
मुंबई हवाई सेवा शुरू नहीं, अहमदाबाद बंद होने की कगार पर सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : मुंबई हवाई सेवा शुरू नहीं, अहमदाबाद बंद होने की कगार पर

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। भले ग्वालियर को स्मार्टसिटी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन महानगरों से तुलना करने पर ग्वालियर एक पिछड़ा शहर ही नजर आता है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर जोर-शोर से हवाई सेवाएं शुरू करने का प्रचार किया जाता है और कुछ समय बाद ही उड़ान बंद कर दी जाती हैं। मुंबई के लिए कई बार विमान सेवाएं बहाल हुई और कुछ समय चलने के बाद ही बंद हो गईं।

पिछले दिनों अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू की गई। इसे अभी थोड़ा वक्त ही हुआ है कि अब ये बंद होने की कगार पर पहुंच गई है। इसकी वजह विमानतल पर पर्याप्ट स्टाफ की व्यवस्था नहीं हैं, जिसे लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। सांसद शेजवलकर ने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि ग्वालियर विमानतल पर पर्याप्त कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं हैं। यहां कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के अभाव में महत्वपूर्ण हवाई सेवाएं संचालित नहीं हो पा रही है। स्टाफ की कमी के चलते ग्वालियर से अहमदाबाद हवाई सेवा बंद होने वाली है और ग्वालियर से मुंम्बई हवाई सेवा भी प्रारंभ नहीं हो पा रही है। शेजवलकर ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री पुरी से ग्वालियर विमानतल पर पर्याप्त कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी पदस्थ कराने आग्रह किया है जिससे जो हवाई सेवायें वर्तमान में चल रही है, उन्हें यथावत रखा जा सके और ग्वालियर के नागरिकों को देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए हवाई यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

शेजवलकर ने ग्वालियर विमानतल पर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक उत्तरी क्षेत्रों भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भी पत्र लिखा था। इससे पूर्व उन्होंने विमान तल ग्वालियर से बढ़ती यात्रियों की संख्या और अन्य जगह के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार व नई टर्मिनल बिल्डिंग बनवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री पुरी को पत्र लिखा था।

इनका कहना है :

अहमदाबाद हवाई सेवा को बंद होने से बचाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है। पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से यहा हवाई सेवाएं सुचारू रखने में समस्या आ रही है।
विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद ग्वालियर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT