अधिकारियों का नहीं भय, डंडे के दम पर की जा रही वसूली
अधिकारियों का नहीं भय, डंडे के दम पर की जा रही वसूली Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : अधिकारियों का नहीं भय, डंडे के दम पर की जा रही वसूली

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। परिवहन मंत्री आयुक्त विभाग की व्यवस्थाओ को सुधारने में लगे हुए हैं, जिसके कारण विभाग की छवि बेहतर हो सके, लेकिन उसके बाद भी कुछ चेपो प्रभारियों पर अधिकारियों का भय नहीं है और वह डंडे के दम पर अवैध वसूली करने में लगे हुए है। हारवेस्टर मशीन जो बाहर से आती है उनसे 5-5 हजार रुपए की वसूली की जाती है। इसको लेकर जब अधिकारियों के पास शिकायत आती है तो संबंधित चेपो प्रभारी अधिकारियों को ही गुमराह कर अपना बचाव कर लेते है। ऐसा वाकया अब अंचल के कुछ चेपो पर प्रतिदिन होने लगा है।

परिवहन विभाग में अवैध वसूली की शिकायत कोई नई नहीं है, लेकिन इस तरह की शिकायतो पर अब परिवहन मंत्री व परिवहन आयुक्त ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है, जिसके कारण अधिकांश चेपो प्रभारियों ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लिया है और अधिकारियों तक शिकायत न पहुंचे इसके निर्देश चेपो पर पदस्थ अमले को दिए है। इसके बाद भी अगर कोई शिकायत अवैध वसूली की करता है तो संबंधित चेपो पर पदस्थ अमले के खिलाफ वहां के प्रभारी ही कार्यवाही की अनुशंसा कर देते है। परिवहन मंत्री व आयुक्त की सख्ती के बाद भी कुछ चेपो प्रभारी अपनी मनमानी करने में लगे हुए है और प्राइवेट लोगों को चेपो पर रखकर डंडे की जमकर वाहन चालकों से अवैध वसूली कराने में लगे हुए है। प्रदेश में बाहर से हारवेस्टर मशीन काफी संख्या में आती है, क्योंकि यह मशीने खेत में खड़ी फसलो को काटने के उपयोग के लिए आती है, लेकिन इन्हीं मशीनों से समरसा व रानीगंज चेपो पर 5-5 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। शनिवार को दोनो चेपो पर ऐसी ही मशीने निकलने के लिए आई तो उनसे 5 हजार रुपए प्रति मशीन मांगे गए, लेकिन जब चालको ने पैसे देने से मना किया तो उनके साथ चेपो पर पदस्थ प्राइवेट लोगों द्वारा बदतमीजी की गई, ऐसे में मजबूर होकर चालको को राशि देनी पड़ी तब जाकर उनकी मशीने वहां से निकल सकी। चालकों ने इसकी जानकारी मशीन मालिकों को दी तो वह जल्द ही आकर भोपाल में परिवहन मंत्री से शिकायत करेंगे, क्योंकि मशीन मालिक अधिकांश पंजाब व हरियाणा के है। यहां बता दे कि रानीगंज चेकपोस्ट पर सगीर अहमद अंसारी प्रधान आरक्षक प्रभारी है जबकि समरसा में टीएसआई प्राची शर्मा प्रभारी है।

एक चेपो के तीन चेपो बनाएं :

परिवहन विभाग में समरसा व रानीगंज चेपो अधिकृत है, लेकिन वहां के प्रभारी ने एक चेपो के साथ ही दो अन्य चेपो बना लिए है, जिसके सहारे वह अवैध वसूली करने का काम कर रहे है जो पूरी तरह से अवैध है। विभाग में रानीगंज नाम से चेपो है, लेकिन वहां इस चेपो के साथ ही प्राणपुर व तिगैला पर भी चेपो बना लिए गए है। इसके साथ ही समरसा नाम से चेपो है, लेकिन वहां भी कराहल व एक अन्य चेपो बनाकर वाहन चालको से मनमानी वसूली करने का खेल चल रहा है। जब भी कोई शिकायत विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचती है तो वहां के प्रभारी अधिकारियों को ही गुमराह कर अपना बचाव कर लेते है, लेकिन अगर विभाग के आला अधिकारी औचक निरीक्षण करने के लिए निकले तो उनके सामने पूरी हकीकत सामने आ सकती है। हारवेस्टर मशीनो से जिस तरह से वसूली की जा रही है उसके लेकर जल्द ही उनके मालिक भोपाल पहुंचेंगे और परिवहन मंत्री से मिलकर अवैध वसूली की शिकायत करेंगे।

इनका कहना है :

विभाग में जो चेपो मंजूर है उसके अलावा अगर कोई दूसरा सहायक चेपो नहीं होना चाहिए और जिस तरह हारवेस्टर मशीन चालको से वसूली की बात कही जा रही है तो उसकी शिकायत आने पर संबंधित चेपो प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही स्वीकृत चेपो के अलावा अन्य चेपो अगर किसी स्थान पर पाया जाता है तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि विभाग में अब किसी की मनमानी नहीं चलेगी बल्कि नियम के हिसाब से ही काम करना होगा।
एसके झा, परिवहन आयुक्त म.प्र.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT