अब घर- घर जाकर कह रहे वैक्सीन लगवा लो
अब घर- घर जाकर कह रहे वैक्सीन लगवा लो Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : अब घर- घर जाकर कह रहे वैक्सीन लगवा लो

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • कोरोना का प्रकोप कम होते ही वैक्सीन सेंटरों पर भीड़ कम

  • चेंबर दे रहा वैक्सीन लगवाने वालों को लकी ड्रॉ से पुरस्कार

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जब कोरोना पीक पर चल रहा था, उस समय वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी। स्लॉट बुक कराने के बाद ही वैक्सीन लग पा रही थी और आसानी से स्लॉट बुक नहीं हो रहा था। स्लॉट मिलने के बाद भी वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटरों पर घंटों लाइन में लगना पड़ रहा था।

कोरोना के डर से लोगों को जहां स्लॉट मिला वहां वैक्सीन लगवाई। लोगों ने शहर से 50 से 100 किलीमीटर दूर जाकर भी स्लॉट मिलने पर टीकाकरण कराया। घर के अलग अलग सदस्यों के अलग अलग स्थान पर स्लॉट मिलने से सबको अलग-अलग जाकर टीकाकरण कराना पड़ा। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सुबह से शाम तक कतारों में खड़े देखे गए, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। शहर में काफी हद तक पहले चरण का वैक्सीनेशन हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 84 दिन का अंतराल होने के वजह से वैक्सीनेशन सेंटरों पर सन्नाटा छाने लगा है। जिसके बाद लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह तरह के उपाय किए जा रहे हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स में वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों को लकी ड्रॉ निकालकर पुरस्कार दिया जा रहा है। वैक्सीन के प्रति प्रेरित करने के लिए वैक्सीन लगवाने वालों में से 11 लोगों का लकी ड्रा के माध्यम से चयन कर उन्हें आकर्षक उपहार दिया गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स में अब तक 76500 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शतप्रतिशत वैक्सिनेशन के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए जो भी लोग वैक्सीन लगवाएंगे उनमें से 11 लोगो को लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक पुरुस्कार देने के लिए चुना जाएगा जिन्हें आगामी दिवस में एक कार्यक्रम आयोजित कर वह पुरुस्कार वितरित किए जाएंगे। चेम्बर के बड़े वतानुकलित सभागार में पर्याप्त बैठने का स्थान है। करीब 5 लोग रजिस्ट्रेशन के कार्य मे रहते है और 25 लोगो की टीम वेक्सिनेशन में लोगों को बिना लाइन के बिना भीड़ के 2 मिनिट में वैक्सीन लग जाये इसके लिए प्रयासरत रहती है। उधर शहर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कह रहे हैं तथा यह भी पता कर रहे हैं कि किस किस ने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT