केन्द्रों पर पहुंचे सिंधिया व सेजवलकर
केन्द्रों पर पहुंचे सिंधिया व सेजवलकर  Social Media
मध्य प्रदेश

केन्द्रों पर पहुंचे सिंधिया व शेजवलकर, टीकाकरण के लिए लोगों को किया प्रेरित

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। राज्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान (Corona Vaccination Mahaabhiyan) शुरू हो गया है, बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे शहरों में वैक्सीनेशन के लिए पहले ही दिन सुबह से कई सेंटरों पर लंबी लाइन लगी है। इस बीच ग्वालियर में सिंधिया व शेजवलकर ने केन्द्रों पर पहुंचकर लोगों को प्रेरित किया है।

वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे सिंधिया व शेजवलकर:

बता दें कि प्रदेशभर में कोरोना वायरस को हराने के लिए 10 दिवसीय महा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया, महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों काफी तैयारी की थी और टीका लगाने के लिए बूथ बनाए और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद विवेक शेजवलकर भी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे और लोगों को अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले हजीरा अस्पताल पहुंचे और इसके बाद मुरार अस्पताल में पहुंचे, यहां पर न केवल टीकाकरण का जायजा लिया, बल्कि लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया है। इसी तरह सांसद विवेक शेजवलकर भी जेएच पहुंचे और टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया, इस दौरान पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित कई नेता मौजूद रहे।

बताते चलें कि कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान में राजनेता, धर्मगुरु, खिलाड़ी, समाजसेवियों को भी जोड़ा गया है, आज राज्यसभा सांसद व पूर्वमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सिविल हॉस्पिटल हजीरा, जिला अस्पताल मुरार व लक्ष्मीगंज हॉस्पिटल में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करते नजर आएंगे, इसके अलावा सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्वमंत्री जयभान सिंह JAH में मोर्चा संभाला।

महाअभियान में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बनाए 300 सेंटर

बताते चलें कि विभाग ने महाअभियान के तहत जिलेभर में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं, साथ ही इन सभी केन्द्रों पर 72500 का टारगेट सोमवार के लिए दिया है।

ये भी पढ़े- योग दिवस पर 'Vaccination Mahaabhiyan' की शुरूआत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT