सिंधिया ने कमलनाथ पर बोला जमकर हमला
सिंधिया ने कमलनाथ पर बोला जमकर हमला Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

सिंधिया ने कमलनाथ पर बोला जमकर हमला, कहा - गद्दारी की है प्रदेश के साथ

Author : Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच उपचुनाव के पहले ही राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर वार-पलटवार करने की खबरें सामने आती रही हैं, इस बीच दौरे पर भाजपा की मंडल सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है। कहा कि, कमलनाथ ने प्रदेश के साथ गद्दारी की है, उन्हें केवल तिजोरी और कुर्सी की चिंता थी।

खजाना शिवराज सरकार ने खोल दिया है - सिंधिया

इस संबंध में मीडिया के समक्ष बयान देते हुए सिंधिया ने कहा कि, नाथ ने ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए एक कदम भी उठाया, इसे गद्दारी ही कहते हैं। वह जब देखो पैसे की कमी चिल्लाते रहे और शिवराज सरकार ने 5 महीने में खजाना खोल दिया है। वहीं 5 महीने की शिवराज सरकार ने ग्वालियर चंबल के लिए और हर क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश के लिए विकास योजनाएं दी हैं। इसके अलावा बीते दिन हुए कमलनाथ के काफिले पर हमले के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, प्रजातंत्र में किसी के भी काफिले पर हमला होना निंदनीय कार्य है। जिस पर मैंने हमेशा स्पष्टवादी तरीके से अपनी बात रखी है। वहीं साथ ही कहा कि, किसी पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को स्वयं अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

मुझे विश्वास है, भाजपा करेगी विजय हासिल - सिंधिया

इस संबंध में भाजपा के प्रभुत्व पर कहा कि, मैं इस बार एक-एक मंडल का मेरा दौरा है। जहां मुझे विश्वास है, पार्टी की एक सोच एक विचारधारा के साथ भाजपा विजय हासिल करेगी। यहां पर शिवराज जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। मैं समझता हूं, ये उपचुनाव नही है, बल्कि एक प्रादेशिक चुनाव है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT