परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ बिना किसी कारण के प्रकरण दर्ज किए जाने के मामले को लेकर अब मध्यप्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर निर्णय लिया कि इस तरह के प्रकरण दर्ज होने से विभाग में काम करना मुश्किल हो रहा है ओर इसको लेकर बुधवार 7 अप्रैल से विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

मध्यप्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन के अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मोटरयान अधिनियम, केन्द्रीय मोटरयान नियम, मध्यप्रदेश मोटरयान नियम एवं कराधान अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। इसके बाद भी अधिकारी व कर्मचारियों पर शासन के आदेश एवं परिवहन विभाग के अधिनियम व नियमों को दरकिनार करते हुए अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। जो नियम है उसको दरकिनार करते हुए पुलिस द्वारा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है। वर्तमान मेे जिला परिवहन अधिकारी रायसेन (तत्कालीन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडौल), विभाग के सेवानिवृत्त उप परिवहन आयुक्त ( तत्कालीन जिपअ शिवपुरी) के खिलाफ अधिनियमों एवं शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसका संगठन विरोध करता है। जबकि दूसरे विभागो में कार्यलयीन कार्य के संबंध में अधिनियम के अनुसार सद्भावनापूर्वक किए गए कार्य के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है।

संगठन का कहना है कि परिवहन कार्यालयों में स्टॉफ की कमी होने के बाद भी काम बेहतर किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत बिना जांच के दर्ज कर ली जाती है जो न्यायसंगत नहीं है। संगठन ने अपनी मांगों को लेकर की बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जो बिन्दु मांगों को लेकर दिए गए हैं उस पर भी विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि परिवहन विभाग में काम करने वालों को पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है। इसको लेकर संगठन ने बैठक कर निर्णय लिया है कि बुधवार 7 अप्रैल से मांगें पूरी न होने तक परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेेंगे। संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति न होने के कारण झूंठी शिकायतें भी करते रहते हैं और कुछ लोग तो ऐसी शिकायत करने के आदी हो चुके हैं। इसलिए ऐसी शिकायत करने वालों के खिलाफ विभाग के मुखिया को कार्यवाही करना चाहिए, जबकि हो यह रहा है कि झूठी शिकायत पर कार्यवाही की जाती है जिससे इस तरह की शिकायत करने वालो का मनोबल बढ़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT