जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर  RE-Gwalior
मध्य प्रदेश

Gwalior News: यूजी द्वितीय वर्ष परीक्षा- TSS कॉलेज में 21 सहित पकड़े 42 नकलची

Manish Sharma

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय व उससे सम्बद्ध समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में यूजी द्वितीय वर्ष की परीक्षा संचालित हो रही हैं। सोमवार को दो पालियों में हुई परीक्षा में नकलदस्ते ने 42 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। यह परीक्षार्थी चिट और हाथ पर नकल लिखकर लाए हुए थे। बीए, बी कॉम, बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जीविवि द्वारा आयोजित कराई जा रही हैं। परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे की पाली में आयोजित हुईं ।

परीक्षा शुरू होने से पहले ही नकलदस्ते ने जेयू से रवाना हुआ और विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचा। सुबह की पाली में नकल दस्ते ने शिवम कॉलेज पोरसा में 2, आरवीएस कॉलेज, पोरसा में 3 नकल प्रकरण बनाए। वहीं दोपहर की पाली में टीएसएस कॉलेज मुरैना में 21, पीएसयू में 4, ऋषि गालव में 12 नकलची परीक्षार्थी पकड़े गए। नकलदस्ते ने इन परक्षार्थियों के नकल प्रकरण बनाए हैं।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विमलेन्द्र सिंह राठौर ने का कहना है कि अंचल में संचालित बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा मेंं सोमवार को 42 नकलची नकल करते पकड़े गए। अभी तक की परीक्षा में आधा सैकड़ा नकलची पकड़े गए। नकल पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इधर, प्रवेश के लिए शुरू हुई काउंसलिंग जीवाजी विवि की अध्ययनशालाओं में संचालित डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, स्नातक, स्नातकोत्तर कोर्सों में यूजी व पीजी की 2065 सीटों में प्रवेश के लिए दो दिवसीय काउंसलिंग सोमवार से शुरु हो गई है। जिन छात्रों के नाम मेरिट में आए थे वह संबधित अध्ययनशालाओं में अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचे।

दस्तावेजों के परीक्षण के बाद उन्हें अलॉटमेंट लेटर प्रदान किया गया। छात्रों को फीस भरने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। यहां बता दें कि जीविवि में संचालित ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए सबसे अधिक मारामारी है। पहले दिन बीए, एलएलबी व बीकॉम ऑनर्स की सीटें जेयू में पहले भरीं जा रहीं हैं क्योंकि इन कोर्स में प्रवेश के लिए सीट से अधिक आवेदन आए थे।

इस कारण से प्रवेश के लिए आए छात्र-छात्राओं की सबसे ज्यादा भीड़ लॉ विभाग एवं मैनेजमेंट विभाग में लगी रही। वहीं बीएएलएलबी, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ 80 प्रतिशत से ऊपर गया है। बीकॉम ऑनर्स में सामान्य वर्ग में 96 प्रतिशत से प्रवेश शुरू हुए हैं। इन कोसों की सभी सीटें फुल हो गई हैं। जेयू प्रशासन के अनुसार जिन छात्रों को सोमवार को प्रवेश मिला है, उन्हें दो दिन के दौरान फीस जमा करना होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT