Happy Mother's Day 2022
Happy Mother's Day 2022 Social Media
मध्य प्रदेश

Happy Mother's Day 2022: मप्र के नेताओं ने मातृ दिवस की सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं

Author : Priyanka Yadav

Happy Mother's Day 2022 : हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस यानी ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल यह दिवस 8 मई को मनाया जा रहा है, यह दिवस माताओं के प्यार और त्याग के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन होता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने ट्वीट कर मातृ दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

मातृ दिवस की नेताओं ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- ईश कृपा बिन गुरु नहीं, गुरु बिना नहीं ज्ञान। ज्ञान बिना आत्मा नहीं, मातृ बिना नहीं प्राण।। मां की छाया और स्नेह से ही बच्चों का जीवन सुखद, आनंदमय और धन्य होता है। ईश्वर का पर्याय, उनकी सबसे सुंदर रचना मां के चरणों में #MothersDay पर कोटि-कोटि नमन् करता हूं।

मातृ देवो भवः MothersDay की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ ही पहली गुरु हैं, जो हमें सत्य, निष्ठा और परिश्रम के संस्कार देकर मानवता के कल्याण के लिए सृजित करती हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा- नास्ति मातृसमा छाया,नास्ति मातृसमा गति: नास्ति मातृसमं त्राणं,नास्ति मातृसमा प्रिया॥ अर्थात माता के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं। माता के समान, इस दुनिया में कोई जीवनदाता नहीं। मातृ दिवस पर आज हर मां को नमन।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने ट्वीट कर लिखा- मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

मातृ दिवस पर पीसी शर्मा (PC Sharma) ने ट्वीट कर लिखा- कोई कल्पना नहीं माँ के प्यार की, कोई तुलना नहीं माँ के दुलार की, कोई कीमत नहीं जीवन के इस उपहार की, माँ सबसे खूबसूरत "सृजन" है इस संसार की... विश्व मातृ दिवस की सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT