स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहने शराब खरीदते हुए
स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहने शराब खरीदते हुए Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही पीपीई किट पहने शराब खरीदते फोटो वायरल

Author : Shashikant Kushwaha

सतना, मध्य प्रदेश। सतना में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है स्वास्थ्य कर्मियों की फोटो, जिसमें पीपीई किट पहने व्यक्ति के द्वारा शराब की दुकान से शराब खरीदते कर्मी की फोटो है। फोटो वायरल होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है वहीं प्रशासनिक अमले ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

क्या है मामला :

संबंधित मामले की अगर बात की जाए तो यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात ग्राम उचेहरा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस मध्यप्रदेश 19GA 4238 जैसे ही शराब दुकान के पास पहुंची उक्त वाहन से पीपीई किट पहने दो व्यक्ति बाहर आए जिसमें से एक व्यक्ति शराब की दुकान की तरफ बढ़ कर शराब खरीदता नजर आया इसके साथ ही आपको बताते चलें कि संपूर्ण घटनाक्रम के दौरान उक्त वाहन में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी गाड़ी में मौजूद रहा। पीपीई किट पहने व्यक्ति का शराब दुकान से शराब खरीदने को लेकर मौजूद किसी व्यक्ति ने संबंधित फोटो को क्लिक करके सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिससे कि स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होती नजर आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप :

पीपीई किट पहने व्यक्ति का शराब की दुकान से शराब खरीदने को लेकर सोशल मीडिया में मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बरतने की बात निकल कर सामने आ रही है वही सम्बंधित मामले को लेकर सतना जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश :

जिले में स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही या इस करतूत की फोटो एक तरफ जहां से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया और सम्बंधित मामले में जाँच के आदेश जारी कर दिए गए।

आपको बताते चलें कि जिले में लगातार कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि हुई है जिसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस तरह की लापरवाही पर जिला प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा परंतु एक बात तो साफ़ है कोरोनावायरस को लेकर सतना स्वास्थ्य विभाग समझ से परे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT