बसपा विधायक के पति के मामले में हाईकोर्ट में सुनवायी 13 फरवरी को
बसपा विधायक के पति के मामले में हाईकोर्ट में सुनवायी 13 फरवरी को Social Media
मध्य प्रदेश

हटा नेता हत्या मामले में बसपा विधायक के पति पर सुनवायी 13 को

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में दमोह जिले के हटा में एक नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक रामबाई के पति गोविन्द सिंह का नाम प्राथमिकी से हटाए जाने को चुनौती देते हुए दायर याचिका पर सुनवायी 13 फरवरी को होगी।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद फहीम अनवर की एकलपीठ में हत्या के इस मामले में सुनवायी 13 फरवरी को निर्धारित की है।

अभियोजन के अनुसार-

लगभग एक वर्ष पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए देवेंद्र चौरसिया की हटा में हत्या कर दी गई थी। इसमें 7 मुख्य आरोपी समेत लगभग 28 आरोपी बनाए गए थे, जिसमें पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविन्द सिंह का नाम भी शामिल था।

जांच के बाद पुलिस ने गोविन्द सिंह को दे दी थी क्लीन चिट

आपको बता दें कि, हटा निवासी महेश प्रसाद चौरसिया ने गोविन्द सिंह को क्लीन चिट देने संबंधी मामले में पुनरीक्षण याचिका दायर की है, जिस पर सुनवायी 13 फरवरी को होना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT