डायल हंड्रेड, खाचरौद
डायल हंड्रेड, खाचरौद Gaurav Kapoor
मध्य प्रदेश

एक काल से दूरदराज के ग्रामीण देहात क्षेत्रों में पहुँच रही पुलिस की मदद

Author : Gaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश सरकार ने डायल हंड्रेड सेवा की शुरुआत कर आम जनता को पुलिस से सीधे रूप जोड़ दिया है अब ग्रामीण अंचलों में भय मुक्त वातावरण देखने को मिल रहा है।

कोई भी मामूली झगड़ा बड़े अपराध का रूप धारण करे उससे पहले डायल हंड्रेड मौका ए वारदात स्थल पहुंचकर अपराध की रोकथाम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

100 नंबर डायल करते ही चंद मिनटों में ग्रामीण अंचलों में पहुँच रही पुलिस की मदद :

बीते समय के दौर की बात करें तो ग्रामीण अंचलों के दूरदराज के ग्रामों से थाना कोसों दूर होता था, डिस्टेंसिंग के चलते पुलिस चाहकर भी घटनाओं को रोकने में कामयाब नहीं हो पाती थी।

लेकिन अब सुरक्षा हेतु मुश्किल दौर में जब कभी कहीं भी आम नागरिकों महिलाओं को मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता की जरूरत होती है तो 100 नंबर पर काल करते ही पुलिस की मदद आम नागरिक को मिल जाती हैं।

मामूली बातों में होने वाले बड़े अपराधों के ग्राफ को रोकने में डायल 100 की महत्वपूर्ण भूमिका उभर कर सामने आई हैं।

खाचरौद थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन के रूटीन चेकअप के लिये तकनीकी सेवाओं के परीक्षण हेतु गुरुवार शाम को जिला स्तरीय टीम खाचरौद पहुँची जहाँ डायल हंड्रेड गाड़ी की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल की गई लाइट सायरन टायर फिटनेस सहित डायल हंड्रेड के कार्यों की समीक्षा करते हुए सेवा में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

खाचरौद पहुँची उज्जैन जिलास्तरीय टीम रेडियो इंस्पेक्टर बीएल वर्मा ने डायल हंड्रेड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। टीम के साथ जिला सुपरवाइजर दिलीप अहिरवार टीम मार्गदर्शक उज्जैन देहात मुदस्सिर खान पायलट, लेजली मसीह, आर चंद्रभान सिंह गुर्जर उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT