भोपाल में चेकिंग के दौरान महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा
भोपाल में चेकिंग के दौरान महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में चेकिंग के दौरान महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। ट्रैफिक कार्रवाई में सड़क पर ड्रामा का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से समाने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को राजधानी भोपाल के लालघाटी चौराहे पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा कर दिया।

जानिए पूरी खबर :

ये घटना लालघाटी चौराहे पर हुई। हर रोज की तरह आज भी लालघाटी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच, भोपाल के लालघाटी चौराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। बता दें कि बैरागढ़ की तरफ से एक कार आई। पुलिस ने कार को किनारे लगवाया। पुलिस कार चालक से मास्क नहीं लगाने को लेकर समझाइश देने लगे। इसी बीच महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करने लगी। महिला खुद को अधिवक्ता बता रही थी। करीब तीन मिनट तक दोनों के बीच हंगामा चला।

महिला ने पुलिसकर्मियों की व्यवहार, कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सड़क पर हंगामा कर दिया। महिला का कहना- पुलिस ने उसकी कार को रोककर जुर्माना कर रही थी। जबकि उसके सामने ही भाजपा का झंडा लगाकर निकली एक कार को पुलिस ने नहीं रोका। उस कार में भी सवार लोगों ने सीट बेल्ट, मास्क नहीं लगाया हुआ था। वहीं, इस पर पुलिस का कहना-महिला के हंगामे की वजह से भाजपा का झंडा लगी कार को पुलिस नहीं रोक पाई। महिला के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई नहीं की गई है।

करीब तीन मिनट तक चला हंगामा

मिली जानकारी के मुताबिक करीब तीन मिनट तक दोनों के बीच हंगामा चला। इसके बाद पुलिस को कार चला रहे युवक ने ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया। इसके बाद महिला कार में सवार होकर चली गई।

आपको बताते चलें कि, एमपी की राजधानी भोपाल में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। 7 अगस्त को भोपाल में नो-पार्किंग में खड़ी बाइक पर जुर्माना करने पर इंजीनियर युवक ने ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर राम दुबे पर चाकू से हमला कर दिया था, उपचार के बाद राम ने दम तोड़ दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT