भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला ऐतिहासिक बजट : पटेल
भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला ऐतिहासिक बजट : पटेल Raj Express
मध्य प्रदेश

भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला ऐतिहासिक बजट : पटेल

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आम बजट को आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है। बजट में एक लाख करोड़ के एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसे कृषक हित में साहसिक फैसले लेकर तैयार किए गए पहले डिजिटल बजट के लिए मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि "गांव में अधोसंरचना विकास के लिए बजट में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है। इससे गांव के लोगों की तकदीर बदलेगी। अब किसान खेती के साथ उद्योग लगा सकेगा और व्यापार कर सकेगा। साथ ही अपनी उपज को प्रोसेस कर एमआरपी पर बेच सकेगा।" उन्होंने आगे कहा कि "खरीदी में एमएसपी भी जारी रहेगी। नई मंडियां खोली जाएंगी। बजट में एक हजार नई ई-मंडी की स्थापना का प्रावधान किया गया है। पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए गए कृषि सेस से मिलने वाले राजस्व को अब ग्रामीण अधोसंरचना विकास पर खर्च किया जाएगा।"

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बजट से शहरों और गांवों का फर्क मिट जाएगा। गांवों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की सेवाओं का विस्तार होगा, इसके लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। गांव में किसानों को भंडारण सुविधा और उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी के साथ लोन दिया जाएगा। इससे गंँव के युवाओं को नौकरी के लिए शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा। युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध होगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT