सीएम ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जाना हालचाल
सीएम ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जाना हालचाल Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जाना हालचाल, हरसंभव सहायता की बात कही

Priyanka Yadav

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश होने से कई जिलों के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिसकी वजह से स्थितियां हर समय खतरे की बनी हैं, प्रदेश में अधिकांश जिलो में खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा हैं। अब मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 28 व 29 अगस्‍त को हुई भारी वर्षा से कई गांव में जलभराव, बाढ़ के हालत रहे, ऐसे में आज बारिश थमी है और मुख्यमंत्री ने सभी भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए होशंगाबाद के आदमगढ़ भोपाल तिराहे पर आमजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा-

आज मुख्यमंत्री ने भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए होशंगाबाद के आदमगढ़ भोपाल तिराहे पर आमजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित नागरिकों को राहत व आवश्यक सहायता तुरंत पहुंचाई जाए। होशंगाबाद में अति वर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में भाई-बहनों का हालचाल जाना और हरसंभव सहायता की बात कही, मेरे भाइयों-बहनों, आपके जीवन को पटरी पर लाने के लिए मैं और पूरा प्रशासन मुस्तैद है। हम जल्द ही सभी व्यवस्थाओं को सुचारू कर देंगे। आप जरा भी चिंता न कीजिए।

आज मुख्यमंत्री होशंगाबाद के बाढ़ प्रभावित ग्राम छोटी बालाभेंट में भारतीय सेना के जवानों के साथ बोट से जाकर स्थिति का जायज़ा लिया। आज मैं बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों से मिलकर उनका चर्चा करूंगा। मैं युवाओं से आग्रह करता हूँ कि अपने आसपास यदि कोई बुज़ुर्ग व्यक्ति, बच्चे या पशु संकट में हों, तो उनकी ज़रूर मदद करें।

मुख्यमंत्री ने कहा-

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों से बचाव, साफ-सफाई और बेहतर पुनर्वास कार्यो पर संबंधित विभागों के मंत्रियों एवं अधिकारियों से वीसी के माध्यम से चर्चा की। रात भर हमारी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में लगी रही। रात में मैंने स्वयं कई ग्रामीण बंधुओं से बात कर उनको ढांढस बंधाने का काम किया।

बोट से जाकर स्थिति का जायज़ा लिया

बताते चलें कि बीते दिनों से प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं लिया वही प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का पानी ज्यादा होने से हालातों खबर रहे, जनसैलाब से बर्बादी का मंजर भी नजर आया। प्रदेश में बाढ़ के कारण धार, झाबुआ, आगर, सतना, दमोह, छतरपुर, टीकतगढ़, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, सिवनी, डिंडौरी सहित अन्य जिलों के कई गांव अतिवृष्टि से प्रभावित हुए और कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मुख्यमंत्री ने कहा-मैं प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करें। मैं और प्रशासन पूरी क्षमता के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। हम सब मिलकर शीघ्र ही आपकी जिंदगी को पटरी पर लाने में सफल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT