सीएमओ माधुरी शर्मा पुन: ग्रहण करेंगी पदभार
सीएमओ माधुरी शर्मा पुन: ग्रहण करेंगी पदभार राज एक्सप्रेस, संवाददाता
मध्य प्रदेश

Hoshangabad : सीएमओ माधुरी शर्मा पुन: ग्रहण करेंगी पदभार, प्राथमिकताओं पर रहेगी नजर

Prafulla Tiwari

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। हाल ही में शासन ने नगरपालिका सीएमओ के तबादले किये थे, जिसमें होशंगाबाद नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा का भी स्थानांतरण किया गया था। बताया जाता है कि सुश्री शर्मा को न्यायालय से स्थगन के आदेश मिल चुके हैं। अंतत: माधुरी शर्मा पुन: सीएमओ का पदभार ग्रहण करेंगी। मालूम हो कि माधुरी शर्मा ने होशंगाबाद शहर को स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन शहर का खिताब अपने नाम करवाने में महती भूमिका निभाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बुरी तरह पिछड़ी नगरपालिका ने फिर से ठोस प्लानिंग कर फास्टेस्ट मूवर सिटी में प्रथम स्थान पाकर दिल्ली में पुरस्कार पाया है। इनके कार्यकाल में शहर की स्वच्छता के साथ ही कोरोना काल में भी बेहतर कार्य किये गये हैं।

सफाई की शिकायत के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर :

नगर पालिका प्रशासन एवं कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा द्वारा शहर में स्वच्छता संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए व्हाट्सएप नंबर 8109999016 जारी किया गया है। साथ ही उक्त नंबर पर सफाई संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिससे कि नगर की साफ सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रह सके।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतरीन पानी नगर पालिका ने शुरू की कवायद :

हाल ही में दिल्ली में मेरी आवाज से उत्साहित नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश में बेहतर रैंक पाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए नगरपालिका नए सिरे से योजना बनाना शुरू कर दिया है। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। गीला सूखा कचरा, कचरा मुक्त शहर, शौचालय, स्वच्छ घाठ, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ होटलें आदि सभी विषयों को पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT