होशंगाबाद : हनी ट्रेप में एक और सब इंस्पेक्टर बर्खास्त
होशंगाबाद : हनी ट्रेप में एक और सब इंस्पेक्टर बर्खास्त Jitendra Verma
मध्य प्रदेश

होशंगाबाद : हनी ट्रेप में एक और सब इंस्पेक्टर बर्खास्त

Author : Jitendra Verma

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया को बर्खास्त किया। होशंगाबाद डीआईजी जेएस राजपूत ने गुरुवार को एसआई को बर्खास्त के आदेश दिए। तीन दिन पहले गैंग में तीन पुलिस कर्मियों को एसपी संतोष सिंह गौर बर्खास्त कर चुके हैं। चारों पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है। ब्लैकमेलिंग या रिश्वत लेने वाले कर्मियों में अब कार्रवाई का खौफ है, उन्हें डर है कि कहीं अब उनका नाम कोई न ओपन कर दे।

मंडीदीप निवासी महिला सुनीता ठाकुर, कोतवाली थाने के एसआई जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और एसडीओपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक ताराचंद जाटव ब्लैकमेल करने का हनीट्रैप गैंग चला रहे थे। शहर के लोगों को आरोपी महिला फोन पर संपर्क व मिलकर उनका फोटो, वीडियो बनाती थी। बाद में झूठी केस में फंसाने की धमकी देकर महिला और चारों पुलिसकर्मी ब्लैकमेल करते थे। मामले में एसपी संतोष सिंह गौर ने जांच कराई। चारों पुलिसकर्मियों की संलिप्ता पाई गई। प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक को एसपी ने मंगलवार शाम को बर्खास्त किया। एसआई नलवाया पर कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन डीआईजी कार्यालय होशंगाबाद को भेजा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT