शहर का हाल जानने बुलेट पर घूमे एसपी
शहर का हाल जानने बुलेट पर घूमे एसपी Prafulla Tiwari
मध्य प्रदेश

शहर का हाल जानने बुलेट पर घूमे एसपी कहा- जो कार से नहीं देख पाते वह बाइक से दिखता है

Prafulla Tiwari

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। पुलिस और बुलेट का रिश्ता काफी पुराना है। वह भी एक दौर था जब बुलेट बाईक पुलिस और सेना के जवानों की पहली पसंद हुआ करती थी, इसकी खास आवाज काफी दूर तक सुनाई देती है और जिसे सुनते ही गुंडे बदमाश पुलिस की उपस्थिति मानकर दुबक जाते थे। जिले के पुलिस कप्तान डा. गुरूकरन सिंह शनिवार को पुलिस के पुराने अंदाज में बुलेट पर शहर का हाल जानने निकले। उन्होंने घर से लेकर कार्यालय का सफर बुलेट से किया और इसके साथ ही कई इलाकों का निरीक्षण भी किया। बुलेट बाइक बदलते वक्त के साथ अब पुलिस की पहचान नहीं रही। इसलिए जिले के पुलिस मुखिया को कोई पहचान भी नहीं सका। यहां तक की चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस खास बाइक सवार को नहीं पहचानता है, पुलिस कप्तान ने निवास से ऑफिस और ऑफिस से निवास तक का सफर बुलेट से ही किया। राज एक्सप्रेस ने जब उनसे सरकारी कार छोड़कर बाइक पर सवारी करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि बुलेट उनकी पसंदीदा सवारी है, उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण करने के दौरान कई बार जो कार की सवारी में नहीं देख पाता, वह बाइक के सफर में दिख जाता है।

विदित है कि पुलिस कप्तान डा. गुरकरन सिंह की आमद के बाद न सिर्फ शहर बल्कि जिले की कानून और व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगा है, पुलिस पहले से ज्यादा मुस्तैदी के साथ सक्रिय दिखाई पड़ रही है, तो बदमाशों और असामाजिक तत्वों में एक डर पैदा हो गया है, इसका सबसे बड़ा कारण पिछले दो-तीन सप्ताह के दौरान गुंडे बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही है।

पुलिस कप्तान का कहना है कि आमजन पुलिस को अपना मित्र समझे, इसके लिए पुलिस का आम जनता के बीच रहना जरूरी है। जनता के बीच हर समय पुलिस की उपस्थिति उन्होंने पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करेगी, तो बदमाशों में पुलिस का डर भी रहेगा।

पुलिस कप्तान का साफ कहना है कि लोग अपनी शिकायत और समस्याएं पुलिस को बताएं। अपने आसपास घटने वाली घटनाओं और गतिविधियों पर नजर रखें, आसामाजिक गतिविधियों तथा असामाजिक तत्वों से जुड़ी जानकारी पुलिस को उपलब्ध करवाएं, इससे कानून और व्यवस्था के साथ-साथ अपराध मुक्त माहौल बनाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT