आईएएस अफसर इधर से उधर
आईएएस अफसर इधर से उधर Social Media
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश: भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी इधर से उधर

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को तीन अलग- अलग आदेशों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस क्रम में संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल राहुल जैन की सेवाएं केंद्र सरकार को सौंप दी गई है।

जैन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निज सचिव बने

संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल राहुल जैन को केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल के निज सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के लिए भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय नई दिल्ली को सौंपी गई है।

आईएएस अफसर इधर से उधर

जैन को टीएंडसीपी से रिलीव किए जाने के बाद अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) स्वतंत्र कुमार सिंह को उनके मौजूदा कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईएएस अफसर इधर से उधर

इसी तरह एक अन्य आदेश में अपर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल ऊषा परमार को उप-सचिव गृह विभाग तथा सलोनी सिडाना अपर कलेक्टर जिला भोपाल को अपर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल पदस्थ किया गया है।

आईएएस अफसर इधर से उधर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT