पार्किंग में आईसीयू, तलघर में मरीज, सड़क पर वाहन, लोग परेशान
पार्किंग में आईसीयू, तलघर में मरीज, सड़क पर वाहन, लोग परेशान Social Media
मध्य प्रदेश

पार्किंग में आईसीयू, तलघर में मरीज, सड़क पर वाहन, लोग परेशान

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

अफसर ही कई बार फंसे जाम में फिर भी नहीं उठा रहे कोई ठोस कदम।

क्लीनिक और हॉस्पिटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर नहीं चलता जोर।

न्यायालय के आदेशों की हो रही है अवहेलना।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। हॉस्पिटल रोड पर बने अस्पताल और क्लीनिकों के बाहर आपको भारी मात्रा में वाहन खड़े मिले जाएंगे। इन वाहनों से हॉस्पिटल रोड पर आए दिन जमा लगता है। इसकी शिकायत वहां के रहवासी भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन पुलिस व प्रशासन का अमला इन क्लीनिक और हॉस्पिटलों पर कार्रवाई करने से डरता है। क्लीनिक और हॉस्पिटल संचालित करने वाले संचालकों ने पार्किंग में आईसीयू, तलघर में मरीज और सड़क पर वाहनों की पार्किंग कराते हैं। इससे जाम लगता है और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

तलघर का उपयोग पार्किंग के रूप में होना चाहिए। यह आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं, लेकिन हॉस्पिटल संचालक अफसरों की लेतलाली की वजह से न्यायालय के आदेश को ताक पर रखकर धड़ल्ले से स्वास्थ्य सेवाएं संचालित कर रहे हैं। वहीं क्लीनिक संचालक भी कहीं पीछे नहीं है। क्लीनिक संचालकों के पास आने वाले मरीजों के वाहन पार्क कराने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। पार्किंग न होने के कारण क्लीनिक पर बैठने वाले चिकित्सक मरीजों के वाहन सड़क पर ही पार्क करा देते हैं। इससे आए-दिन हॉस्पिटल रोड पर जाम लगता है। इससे अफसर भी भली-भांती परिचित हैं कि सड़कों पर खड़े वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, लेकिन अफसर हॉस्पिटल और क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई करने से डरते हैं।

जाम में फंसे अफसर फिर भी कार्रवाई नहीं :

विगत दिवस पुलिस व प्रशासन के अफसर भी यातायात व्यवस्था को देखने व उसमें सुधार करने के प्रयास से निरीक्षण पर निकले थे। निरीक्षण के दौरान वह कई बार जाम में फंसे थे, उसके बावजूद भी सड़कों पर वाहन लगाने पार्क करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

तलघर में क्यों हो रहा संचालित :

सहयोग हॉस्पिटल :

यह हॉस्पिटल माधव डिस्पेंसरी, हॉस्पिटल रोड पर बना हुआ है। सहयोग हॉस्पिटल के तलघर में यूनिवर्सल पैथलॉजी लैब संचालित हो रही है।

एसएम हॉस्पिटल :

एसएम हॉस्पिटल के तलघर में दिशा पैथलॉजी लैब संचालित हो रही है। यह हॉस्पिटल भी माधव डिस्पेंसरी रोड पर संचालित हो रहा है।

सुविधा हॉस्पिटल :

सुविधा हॉस्पिटल झांसी रोड मार्ग पर चल रहा है। सुविधा के तलघर में आईसीयू संचालित हो रहा है। डॉक्टरों के चेम्बर बना रखे हैं।

ट्रु हेल्थ पॉजीक्लीनिक :

नाट्य मंदिर के सामने ट्रु हेल्थ पॉजीक्लीनिक है। यहां न्यूरोलॉजी के चिकित्सक का क्लीनिक है। उनके यहां आने वाले मरीजों के वाहन सड़क पर खड़े होते हैं।

विद्या कैंसर हॉस्पिटल "

यह हॉस्पिटल नाट्य मंदिर के सामने संचालित हो रहा है। इसके वाहनं भी सड़क पर खड़े होते हैं।

डॉ.रमाकांत रावत, क्लीनिक :

डॉ.रमाकांत रावत नाट्य मंदिर के पास क्लीनिक संचालित करते हैं। उनके पास आने वाले मरीजों के वाहन पार्क कराने की व्यवस्था नहीं है। इनके पास आने वाले मरीजों के वाहन सड़क पर खड़े होते हैं।

सूर्या क्लीनिक :

सूर्या क्लीनिक को डॉ.राजीव गुप्ता संचालित करते हैं। उनके पास भी मरीजों के वाहन पार्क कराने की कोई व्यवस्था नहीं है, इनके यहां आने वाले मरीजों के वाहन भी सड़क पर खड़े होते हैं।

इनका कहना है :

अगर तलघर का उपयोग स्वास्थ्य सुविधा देने में किया जा रहा है तो यह गलत है। पार्किंग का उपयोग गाड़ियों को पार्क कराने के लिए होना चाहिए। यदि सड़क पर वाहन खड़े हो रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
शिवम वर्मा, निगमायुक्त
हॉस्पिटल संचालक हो या क्लीनिक संचालक सभी को नियमों का पालन करना होगा। सड़क पर वाहन खड़े करना नियम विरूद्ध है, अगर सड़क पर वाहन खड़े हो रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
पंकज पाण्डेय, एएसपी
तलघर का उपयोग पार्किंग के लिए होना चाहिए। अगर स्वास्थ सुविधा देने में किया जा रहा है तो यह गलत है। ऐसे क्लीनिक और हॉस्पिटल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
रिंकेश वैश्य, एडीएम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT