पत्रकारों के हित को लेकर IFWJ पत्रकार संगठन की हुई बैठक
पत्रकारों के हित को लेकर IFWJ पत्रकार संगठन की हुई बैठक प्रेम एन गुप्ता
मध्य प्रदेश

पत्रकारों के हित को लेकर IFWJ पत्रकार संगठन की हुई बैठक

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली लॉक डाउन से पहले नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद अनलॉक में भारत की सबसे बड़ी व पुरानी IFWJ पत्रकार संगठन सिंगरौली इकाई की दूसरी बैठक सिविल लाइन एरिया स्थित माजन के सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष विकासदेव पांडे की अगुवाई में दोपहर के समय हुई जहाँ पत्रकारों के मुद्दे पर चर्चाएं हुई साथ ही संगठनात्मक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई कार्यक्रम की शुरुआत संगठन महासचिव अजय द्विवेदी ने पत्रकारों के समस्याओं को लेकर की कि किस तरह पत्रकार कोरोना लॉक डाउन के दरमियान विभिन्न समस्याओं का सामना किया।

बैठक के दौरान संगठन को पत्रकारों के हित व सामाजिक क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ाया जाये पर चर्चा हुई जहां सभी पत्रकार सदस्यों ने अपनी अपनी बात जिलाध्यक्ष सामने रखी और यह निष्कर्ष निकाला गया कि संगठन की बैठक माह में एक बार हर तहसील व ब्लॉक स्तर पर हो और संगठन जिले की ब्यापक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कमियों को शासन प्रशासन के सामने रखे या उनके संज्ञान में ले आये।

सर्किट हाउस में हुई बैठक में सभी पत्रकारों ने कोरोना बीमारी को एक स्वर में गंभीर माना भले ही इसकी रफ़्तार थम गई हो लेकिन सबने कहा कि हमें अपनी कलम के माध्यम से अभी भी लोगों को जागरूक करते रहना है इस महामारी के प्रति। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विकास देव पांडे ने कहा कि संगठन की आज अहम बैठक हुयी है हम सब मिलकर संगठन में जुड़े पत्रकारों व अन्य सभी पत्रकार चाहे वे किसी भी संगठन के ही क्यों न हों उनकी समस्याओं पर आवाज उठाने का काम करते रहेंगे। बैठक की शुरुआत में संगठन पत्रकार सदस्यों व पदाधिकारियों ने कोरोना काल मे मृत लोगों हेतु 2 मिनिट का मौन रख उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन जिला अध्यक्ष विकास देव पांडे महासचिव अजय द्विवेदी संभागीय अध्यक्ष राज किशोर पांडे उपाध्यक्ष सुनील सोनी प्रेम नारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह, राजेन्द्र अग्रहरि, सर्वजीत चौबे, जॉनी, मित्तल, सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT