कमलनाथ के दावे पर Imarti Devi ने किया पलटवार
कमलनाथ के दावे पर Imarti Devi ने किया पलटवार  Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के दावे पर Imarti Devi ने पलटवार करते हुए कहा- 'वह सपना देखने वाले नेता हैं'

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) 2023 में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, कमलनाथ के इस दावे पर भाजपा नेता इमरती देवी (Imarti Devi) ने पलटवार करते हुए कही ये बात।

सपना देखने वाले नेता हैं कमलनाथ : इमरती देवी

बता दें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर भाजपा नेता इमरती देवी (Imarti Devi) ने कहा है कि वह सपना देखने वाले नेता हैं, ऐसे तो कल हम ही सपना देख लें कि प्रधानमंत्री बन गए हैं, तो क्या बन जाएंगे। इमरती देवी बोली- कमलनाथ सपना ही देखते रह जाएंगे।

कल ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं इमरती देवी :

सोमवार को इमरती देवी ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं, जहां जैन मुनि द्वारा सिंधिया को लेकर मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी पर उन्होंने सधे अंदाज में जवाब दिया। इमरती देवी ने कहा- जैन मुनि संत हैं। संत अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। संत ने महाराज (सिंधिया) को भी आशीर्वाद दिया। अब इससे फर्क क्या पड़ गया। इससे ज्यादा संत के आशीर्वाद पर कुछ नहीं कह सकती।

आपको बताते चलें कि बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जैन मुनि विहर्ष सागर महाराज ने भविष्य का सीएम बताया था। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि हो सकता है कि आगे सिंधिया जी मुख्यमंत्री बन जाएं। उन्होंने इसके पीछे के आधार भी बताए थे। जैन मुनि का कहना था कि यह उन्होंने अपने गणित और चर्चा के आधार पर कहा है। ऐसा उनके पास पब्लिक से फीडबैक है। जिसके बाद मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्‍यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाने की मांग की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT