भारत व्यापार बंद का असर MP में देखने को मिला
भारत व्यापार बंद का असर MP में देखने को मिला Social Media
मध्य प्रदेश

भारत व्यापार बंद का असर MP में देखने को मिला, इन जिलों में बंद रही दुकानें

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना ने जनजीवन समेत अर्थव्यवस्था को अस्त- व्यस्त कर दिया है, वही दूसरी तरफ कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है इस बीच जीएसटी के कुछ प्रावधानों के विरोध में 26 फरवरी यानि आज सम्पूर्ण भारत बंद का आह्वान किया है, बता दें कि जीएसटी के कुछ प्रावधानों के विरोध में आज देश के साथ ही मध्यप्रदेश में बंद है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को जीएसटी के कुछ प्रावधानों के विरोध में 'भारत व्यापार बंद" का मध्यप्रदेश में मिला-जुला असर देखने काे मिला, कई जिलों में जिन प्रमुख बाजाराें में सुबह हाेते ही भीड़ के कारण जाम के हालात बन जाते थे, वहां आज सुबह से ही सन्नाटा है। दाल बाजार, लाेहिया बाजार, स्टेशन बजरिया इलाके में व्यापारियाें ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखकर भारत व्यापार बंद काे समर्थन दिया।

भोपाल में बंद का असर :

बता दें कि भारत बंद का असर मध्यप्रदेश के पुराने भोपाल बाजारों पर रहा, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के थोक किराना बाजार में सुबह से ही बंद रही, यहां सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। न्यू मार्केट, एमपी नगर समेत पुराने शहर के अधिकांश बाजार बंद हैं न्यू मार्केट के व्‍यापारियों ने दोपहर 2 बजे तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।

हम चाहते हैं कि GST के कुछ प्रावधानों में बदलाव हो, यह बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा, न हम सड़क पर उतरेंगे और न बाजार खोलेंगे।
भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव ने बताया-

ग्वालियर में बंद का असर :

प्रदेश के ग्वालियर में भारत व्यापार बंद" का असर देखने काे मिला, सुबह से ही व्यापारियाें ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखकर भारत व्यापार बंद काे समर्थन दिया है । बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने भी बंद का समर्थन किया है। ऐसे में मेला घूमने पहुंचे सैलानियाें काे निराश हाेकर वापस लाैटना पड़ा, मेले में झूला, खानपान सेक्टर सहित लगभग सभी दुकानें बंद रही हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- व्यापारी महासंघ ने किया समर्थन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT