CM Mohan Yadav in Neemuch
CM Mohan Yadav in Neemuch Social Media
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगी 'Air Ambulance' की सुविधा, सीएम डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • नीमच में सीएम ने 752 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

  • इस कार्यक्रम में सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं की

  • सीएम बोले- जल्द ही पूरे प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने वाले

CM Mohan Yadav in Neemuch: आज का दौर, बदलते समय का दौर है...आज के दौर में एयर एंबुलेंस की जरूरत है और हम जल्‍द ही पूरे प्रदेश में यह सुविधा देने वाले हैं "हम बहुत जल्द ही पूरे प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने वाले हैं, जिसके माध्‍यम से गरीब से गरीब आदमी भी जरूरत के अनुसार कम समय में अच्‍छे हॉस्पिटल तक पहुंच सकेगा" यह बात आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है।

बता दें, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच जिले के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 752 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं, इस अवसर पर जावद विधायक एवं अन्‍य गणमान्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की है।

नीमच से ऐसा प्रेम है कि आप जो मांगेंगे, उसे मना नहीं कर सकते: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि, औषधीय फसलों के मामले में नीमच, एशिया की सबसे बड़ी मंडी है, जावद और नीमच के किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए 3200 करोड़ की लागत से नई 'चंबल सिंचाई परियोजना' शुरू की जाएगी। सीएम बोले- नीमच की धरती पराक्रम और पुरुषार्थ के लिए जानी जाती है, नीमच से ऐसा प्रेम है कि आप जो मांगेंगे, उसे मना नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री बोले- हमारी सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास के पहिए को आगे बढ़ा रही है, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि अगर भारत का विकास करना है, तो हमें गांव का विकास करना होगा। इस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। नीमच पुरुषार्थ और पराक्रम की धरती है। मालवा क्षेत्र में नीमच का स्थान सर्वोपरि है। मैं यहां की जनता को प्रणाम करता हूं"

प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी को मजबूत बनाने का काम किया है। आज हर क्षेत्र में देश सशक्त और सक्षम बन रहा है
CM

इससे पहले सीएम ने एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फव्वारा चौक से जन आभार यात्रा निकाली। इस दौरान सीएम के साथ विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार भी रथ पर सवार मौजूद रहे हैं। CM ने कहा- "नीमच में मिला आशीर्वाद और स्नेह" कभी भूल न सकूंगा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोककल्याण और प्रगति के ऐसे युग का सूत्रपात हुआ है, जिससे सभी के जीवन में सुखद बदलाव आ रहा है। इसकी झलक आज नीमच में मुस्कुराते चेहरों में भी दिखी। जन आभार यात्रा में उमड़े जनसैलाब द्वारा पुष्पवर्षा में समाहित विश्वास ने आपकी सेवा के मेरे संकल्प को सुदृढ़ता दी है। नीमच के निवासियों का ह्रदय से आभार और अभिनंदन"

भरपूर प्‍यार और आशीर्वाद के लिए... नीमचवासियों का हृदय से आभार
मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT