Bharat Jodo Nyay Yatra in MP
Bharat Jodo Nyay Yatra in MP Social Media
मध्य प्रदेश

मोदी जी की मंशा है अमीर और अमीर हो जाए, गरीब और गरीब हो जाए- मल्लिकार्जुन खड़गे

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धार में

  • यहां बदनावर में आयोजित जनसभा में कई कांग्रेस नेता शामिल

  • इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तंज कसा

Bharat Jodo Nyay Yatra in MP: आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धार में है यहां बदनावर में आयोजित विशाल जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, मोदी जी की मंशा है अमीर और अमीर हो जाए, गरीब और गरीब हो जाए।

देश में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "देश में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। महंगाई बढ़ गई है- ये सब मोदी जी के जमाने में हुआ, PM मोदी नहीं चाहते कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई खत्म हो जाए"

पीएम मोदी की गारंटी थी...

- हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा

- सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा

- किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा

- किसानों को MSP दूंगा लेकिन किया कुछ भी नहीं, क्योंकि मोदी 'झूठों के सरदार' हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- BJP के नेता कांग्रेस के बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं

आगे मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- बीजेपी के नेता जब भी भाषण देते हैं, कांग्रेस के बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं, कुछ दिन पहले शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि राहुल गांधी जी और खरगे जी मिलकर कांग्रेस को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि BJP ने शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से क्यों निकाल दिया।

राहुल गांधी जब भी किसी राज्य में जाते हैं तो वे गारंटी देते हैं:

वही, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- राहुल गांधी जब भी किसी राज्य में जाते हैं तो वे गारंटी देते हैं, जो गारंटी उन्होंने दी उसे हमने लागू किया है, चाहें वे कर्नाटक की पांच गारंटी हो या तेलंगाना की 6 गारंटी। यदि हमारी सरकार केंद्र में आती है तो MSP से जुड़ी, युवाओं के लिए, गरीबों के लिए और किसानों के लिए हमारी जो गारंटी है उसे हम लागू करके रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT