बैतूल में कमलनाथ का दावा
बैतूल में कमलनाथ का दावा Social Media
मध्य प्रदेश

बैतूल में कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा- "MP में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार"

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) बैतूल पहुंचे है

  • जिले के शाहपुर में आयोजित विशाल जनसभा को कमलनाथ ने संबोधित किया

  • जनसभा में कमलनाथ बोले- केवल सच्चाई का साथ दीजिएगा

बैतूल, मध्यप्रदेश। ​एमपी में नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है, ऐसे में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) बैतूल पहुंचे है, जिले के शाहपुर में आयोजित विशाल जनसभा को कमलनाथ ने संबोधित किया और यहां दावा करते हुए कमलनाथ ने कहा- "MP में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

कांग्रेस सरकार बनते ही गेहूं-धान का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया जायेगा

बैतूल में कमलनाथ ने कहा कि, कांग्रेस सरकार बनते ही गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जायेगा। बाद में इसे बढ़ाकर 3000 रुपए क्विंटल तक किया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश में दो लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जायेगी और बैकलॉग के पद भरे जायेंगें। प्रदेश की बेटियों के विवाह के लिए कन्या विवाह सहायता राशि बढ़ाकर एक लाख 1000 रुपए दी जायेगी।

साथ ही कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों के लिए पेसा कानून लाने का काम किया और भाजपा सरकार ने उसे 18 साल बाद लागू किया। हमने पेसा कानून में ऐसे नियम बनाए थे कि आदिवासियों का जीवन सुरक्षित हो लेकिन इन्होंने इस कानून में भी घोटाला करना शुरू कर दिया है। वे इस मंच के माध्यम से कहना चाहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम कानून को लागू करने का काम करेंगे और आदिवासियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भी काम करेंगे। हमारी सरकार बनते ही हम रोजगार के लिए, किसानों के हित के लिए काम करेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि बैतूल के पुनर्वास क्षेत्र में आदिवासियों और बंगाली समुदाय के लोगों के लिए पट्टे देने का काम हम करेंगे, हमारा लक्ष्य है कि हम किसानों को मजबूती दें और उनके लिए प्राथमिकता से काम करें। उन्होंने कहा कि वे बस इतना ही कहना चाहते हैं कि आप प्रदेश की तस्वीर सामने रख लीजिएगा और केवल सच्चाई का साथ दीजिएगा मुझे पूरा विश्वास है कि आप सच्चाई का साथ देंगे और 17 तारीख को होने वाले मतदान में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करेंगे।

यहां कमलनाथ ने बताया कि, 2018 में हमारी सरकार आई थी, जो कि 15 महीने रही और हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था, जिसमें हमने एक नई शुरुआत की थी। हमने बैतूल जिले में 85000 किसानों का पहली किस्त में कर्ज माफ किया था। किसानों को खाद और बीच के लिए न भटकना पड़े इसके लिए हम लगातार काम कर रहे थे, हमने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया था, 1000 गौशाला बनाने का काम किया था, गरीब कल्याण के लिए पेंशन बढ़ाने का काम किया था और आज वे पूछना चाहते हैं कि यह सब करके क्या उन्होंने कोई गलती की थी। लेकिन भाजपा को उनका यह काम रास नहीं आया और खरीद-फरोख्त करके सरकार को गिराने का काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT