विधानसभा शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक
विधानसभा शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक Social Media
मध्य प्रदेश

विधानसभा शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का चौथा सत्र 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक होगा, 5 बैठकों में शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य होंगे।

प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का 7 दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। सत्र 23 दिसम्बर तक चलेगा, जिसके लिए विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवंबर तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 दिसंबर तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 287 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 11 दिसम्बर से कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जाएंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार, सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

सदन में पहली बार ड्रेस काेड :

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के किसी भी एक दिन सभी विधायक एक जैसा कुर्ता-पायजामा व जैकेट पहनेंगे। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की याद में सदन में पहली बार ड्रेस काेड रखा गया है। प्रदेश की सदन में ऐसा संभवत: पहली बार हाे रहा है। अब आगामी सत्र में एक दिन गांधी जी को समर्पित हाेगा। इसमें उनके दर्शन व विचारों पर चर्चा की जा सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT