CM Mohan Yadav in Khargone
CM Mohan Yadav in Khargone Social Media
मध्य प्रदेश

MP के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी बस की सुविधा: CM मोहन यादव

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए काम मोहन यादव

  • कार्यक्रम में सीएम ने कई विकास परियोजनाओं की दी सौगात

  • CM मोहन यादव ने कहा- विकास के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

CM Mohan Yadav in Khargone: खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन और गुना के क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय की डिजिटल लॉन्चिंग एवं पीपरी, बलकवाड़ा तथा चौंडी जामन्या माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र को विशेष सौगातें दीं।

CM ने कहा- विकास के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, खरगोन में आज के अवसर पर सौगातें देते हुए हम सभी की आंखों के सामने यशस्‍वी प्रधानमंत्री का चेहरा आ रहा है, जो पूरे भारत को अपना परिवार मानकर आगे बढ़ रहे है। PM के नेतृत्‍व में आज खरगोन और गुना में शुरू हुए विश्वविद्यालयों में 2 साल की समय सीमा के भीतर सभी प्रकार के कोर्स शुरू किए जाएंगे, हमने संकल्प लिया है कि विकास के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

निमाड़, महावीरों की धरती है। ये महान योद्धा बाजीराव पेशवा की धरती है, जिन्होंने पूरी दुनिया को अपना पराक्रम दिखाया।
CM डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री बोले- 1857 की क्रांति में क्रांतिसूर्य टंट्या मामा ने अपने बलबूते पर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, ऐसे क्रांतिवीर के नाम पर पर हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय की शुरुआत की, गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे के नाम से विश्वविद्यालय खोले जाने पर गुनावासियों को बधाई देता हूं। विश्वविद्यालय से गुना, अशोकनगर और शिवपुरी तीनों जिलों के करीब 65 हजार विद्यार्थी अपने जिलों में शिक्षा की सुविधा प्राप्त करेंगे, उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, विद्यार्थियों को उनके अंचल में ही डिग्री मिलेगी।

लगातार मिल रही सौगातों से MP की कृषि विकास दर भी बढ़ती जा रही: सीएम

आगे सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बस की सुविधा दी जाएगी वही अब एयर एंबुलेंस के माध्‍यम से गरीब से गरीब व्‍यक्ति को चिकित्‍सा की सुविधा प्रदान की जाएगी। लगातार मिल रही सौगातों से प्रदेश की कृषि विकास दर भी बढ़ती जा रही है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT