मध्यप्रदेश में शिक्षक व पटवारी समेत इतने सस्पेंड
मध्यप्रदेश में शिक्षक व पटवारी समेत इतने सस्पेंड Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में शिक्षक व पटवारी समेत इतने हुए सस्पेंड, कमलनाथ ने बयान देते हुए सरकार पर निशाना साधा

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। MP के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्रवाई का दौर जारी है, इसलिए लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर निलंबन की बड़ी कार्रवाई की गई है, कार्रवाई के दौरान शिक्षक व पटवारी समेत करीब 50 से ज्यादा लोगों को सस्पेंड किया गया है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हुई कार्रवाई

ये बड़ी कार्रवाई रायसेन- जबलपुर समेत कई जिलों में की गई है। रायसेन में खरीदी केंद्र में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जिला विपणन अधिकारी द्वारा सर्वेयर को बर्खास्त करने के लिए निर्देश दिए गए है।

  • इंदौर जिले में ग्रामीण एसपी विरदे ने सिमरोल थाने के एसआई को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है।

  • जबलपुर में बीजेपी ने आरोपी नेता को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।

  • इधर जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बेशकीमती टंगस्टन रोड चोरी के मामले में फैक्ट्री प्रबंधक ने 3 लोगों को निलंबित किया है।

  • उज्जैन जिले में महिदपुर बीआरसी और बीएसी को निलंबित किया।

  • राजगढ़ में जिला पंचायत राजगढ़ द्वारा जिले के सचिवों को निलंबित किया गया है।

एमपी में 50 शिक्षक किये गए सस्पेंड-

एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग ने करीब 50 से ज्यादा शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें, भोपाल में 13 सितंबर को प्रदर्शन में आए शिक्षकों के अलावा कई शिक्षक स्कूलों से गायब थे। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के शिक्षकों को नोटिस भेजकर पूछा था कि क्या वे भोपाल में हुए प्रदर्शन में शामिल थे, नोटिस मिलने के बाद भी शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में ये कार्रवाई की गई है।

कमलनाथ ने बयान देते हुए सरकार पर निशाना साधा

इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के हज़ारों शिक्षक गण अपनी जायज़ माँगो को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। सरकार ना उनसे चर्चा कर रही है और ना उनकी माँगो को सुना जा रहा है, अब शिवराज सरकार ने उनके दमन का काम शुरू कर दिया है। उन्हें नोटिस थमाये जा रहे है , उन्हें निलंबित किया जा रहा है।

सरकार की यह कार्यवाही पूरी तरह से आलोकतांत्रिक व तानाशाही पूर्ण है। सरकार तत्काल इस दमनकारी कार्यवाही को रोके व उनकी माँगो पर सहानुभूति पूर्ण विचार करे।
पूर्व सीएम कमलनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT