कपड़ा व्यापारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन
कपड़ा व्यापारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन Ravi Verma
मध्य प्रदेश

स्मार्ट सिटी के नाम पर पक्की दुकानें तोड़ने के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन

Ravi Verma, Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • इंदौर में गोपाल मंदिर रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों का अनूठा प्रदर्शन

  • व्यापारियों ने पेट पर ताला बांधकर व काले कपड़े पहनकर किया प्रदर्शन

  • कपड़ा व्यापारियों ने निगम को सद्बुद्धि देने हेतु अहिल्या माता को सौंपी चाबी

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में किसी न किसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं, इस बीच आज मध्यप्रदेश के इंदौर में स्मार्ट सिटी (Smart City) के नाम पर पक्की दुकानें तोड़ने के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने अनूठा प्रदर्शन किया है, गोपाल मंदिर रेडीमेड पर व्यापारियों ने पेट पर ताला बांधकर व काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है।

कपड़ा व्यापारियों का कहना-

दरअसल निगम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोपाल मंदिर स्थित दुकानों को निगम ने स्मार्ट सिटी निगम प्रोजेक्ट के अंतर्गत हटाया था और इन्हें हेरीटेज मार्केट में दुकानें दी दी है। व्यापारियों का कहना है कि, रजवाड़ा गोपाल मंदिर पर फुटपाथ पर सामान बेचने वालो के कारण मार्केट में कोई ग्राहक नहीं आता है। जिसके कारण हमारा व्यापार प्रभावित होता है। इसको लेकर लेकर निगम से हमने कई बार आवेदन शिकायत की इसके बावजूद भी फुटपाथ से उत्पाद व्यापारियों को हटाया नहीं जा रहा है।

व्यापारियों ने अपने पेट पर ताला लगाकर किया अनूठा प्रदर्शन :

उन्होने बताया कि, कुछ दिन पूर्व हमने मार्केट बंद कर चाबी नगर निगम को सौंपी थी, इसके बावजूद भी निगम इसमें ध्यान नहीं दे रही है। उसी के तहत आज हमने मार्केट में काले झंडे लगाकर अपने पेट पर ताला लगाकर, काली शर्ट पहनकर माता अहिल्याबाई प्रतिमा पर निगम को सद्बुद्धि देने हेतु अहिल्या माता को चाबी सौंपी।

ये भी पढ़ें

बताते चलें कि, पहले भी इंदौर में कई व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर चुके है। तब व्यापारियों ने जीएसटी की बढ़ी हुई दर के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन किया था और कपड़े की दुकानों के सामने सब्जी और चाट के ठेले लगाए थे। इस दौरान शहर में क्लॉथ मार्केट, सीतलामाता बाजार, नलियाबाखल, सांठा बाजार आदि जगहों पर स्थित रेडिमेड कपड़ों की दुकानें बंद रहीं थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT