पटवारी हत्या मामले में कमलनाथ ने कहा
पटवारी हत्या मामले में कमलनाथ ने कहा Social Media
मध्य प्रदेश

पटवारी हत्या मामले में कमलनाथ ने कहा- MP में BJP सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार-घोटालों के कारण यह स्थिति बनी

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • पटवारी की हत्या के मामले में सियासत तेज

  • कमलनाथ ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा

  • कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार

Madhya Pradesh News: शहडोल जिले में रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पटवारी हत्या मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा है।

कमलनाथ ने कहा कि, शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है।

मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

बता दें, शहडोल जिले के देवलोंद थाने के गोपालपुर गांव के पास सोन नदी के किनारे बीती रात तहसीलदार के आदेश पर खनन से जुड़ी जाँच करने गए पटवारी प्रसन्न बघेल के ऊपर खनन माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हमले में पटवारी की वहीं मौत हो गई। डरकर भागे शेष दो पटवारियों ने तहसीलदार और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए अपराध में प्रयुक्त वाहन जब्त किया और आरोपी चालक को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवलोंद अस्पताल भेज दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT