अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा
अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा Social Media
मध्य प्रदेश

अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा- 'मेरे खजाने में गरीब जनता के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है'

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अमरकंटक में जीवनदायिनी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर दर्शन-पूजन कर जगत के कल्याण की कामना की। यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कही ये बातें...

अनूपपुर में स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा-

अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बीमारी में दर-दर की ठोकरें खाता रहे और कोई गरीब भटकता रहे। मध्यप्रदेश की धरती पर ऐसा नहीं होने दूँगा।जहां जरूरत है, वहां मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से इलाज कराएंगे। यह सरकार जनता की है। मुख्यमंत्री राजा नहीं आपका सेवक है, 'लाडली बहना योजना' में इनकम टैक्स देने वाले परिवारों को छोड़कर सभी बहनों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए यानी प्रतिवर्ष 12000 की राशि प्रदान की जाएगी।

सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए होती है: CM

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए होती है। हमने सीएम जनसेवा अभियान चलाया और तय किया कि अब किसी को दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। सरकार पंचायतों तथा वार्डों में आएगी और जिन हितग्राहियों के नाम छूट गए हैं उन्हें सारी योजनाओं का लाभ देगी, गरीब का हक छीनने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गरीब को उसका अधिकार मिले, योजनाओं का लाभ मिले, यह हम सुनिश्चित करेंगे। गाँव-गाँव में हमने सीएम जवसेवा के शिविर लगाए। अनूपपुर जिले में सीएम जनसेवा अभियान के 1 लाख 32 हजार 905 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1 लाख 21 हजार 10 आवेदनों को स्वीकृत कर विभिन्न योजनाओं का लाभ देना तय किया है।

मेरे खजाने में गरीब जनता के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, जनता को तत्काल लाभ मिले, यह मेरी मंशा है। इसके लिए मैंने सीएम जनसेवा अभियान चलाया ताकि कोई वंचित न रहे, किसी को परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT