मार्बल फार्म पर आयकर विभाग का छापा
मार्बल फार्म पर आयकर विभाग का छापा Social Media
मध्य प्रदेश

Income Tax Raid: ग्वालियर में ज्वेलरी शॉप पर आयकर विभाग का छापा, ऑटो में बैठकर आए अधिकारी

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • आयकर विभाग की जांच जारी।

  • स्थानीय पुलिस बल भी ज्वेलर शॉप पर मौजूद है।

  • जाँच के बाद ही छापा मारने की असली वजह के बारे में बताया जा सकता है।

  • मामला करोड़ों की टैक्स चोरी से सम्बंधित हो सकता है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर के ज्वेलरी शॉप में आयकर विभाग के अधिकारी ऑटो में बैठकर पहुंचे। पहले तो बाजार में सब कुछ किसी आम दिन की तरह था लेकिन जैसे ही ऑटो से उतरकर अधिकारियों ने ज्वेलरी शॉप में एंट्री ली थोड़ी देर के लिए सब चौंक गए। क्योंकि ये अधिकारी ऑटो में आए थे इसलिए किसी को यह नहीं लगा की ये आयकर विभाग के अधिकारी हैं। ग्वालियर के अंगूरी ज्वेलरी शॉप में आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को छापा मारा है।

ग्वालियर के सराफा बाजार में गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा है। यह मामला करोड़ों की टैक्स चोरी से सम्बंधित हो सकता है। फिलहाल जांच जारी है। अधिकारियों की जाँच के बाद ही छापा मारने की असली वजह के बारे में बताया जा सकता हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी ज्वेलर शॉप पर मौजूद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT