फेथ बिल्डर के ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा
फेथ बिल्डर के ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

सबसे बड़ी कार्रवाई: भोपाल में फेथ बिल्डर के ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई करने की सबसे बड़ी खबर सामने आईं है जहां राजधानी के चूनाभट्‌टी में फेथ बिल्डर के ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां 150 बड़े अधिकारियों के साथ यह कार्रवाई जारी है।

क्या है पूरा मामला:

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में आज यानि गुरुवार सुबह दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि, फेथ बिल्डर राघवेंद्र सिंह के कारोबार में कई बड़े अधिकारियों और नेताओं का पैसा लगा होने की जानकारी सामने आई है। साथ ही कई खुलासे सामने आए हैं। वहीं कार्रवाई को लेकर 150 सदस्यों की टीम इंदौर और भोपाल में अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है तो वहीं शाम 4 बजे तक कार्रवाई को लेकर जानकारी सामने आएगी। इसके साथ ही बिल्डर के विदेशों में भी कारोबार स्थापित करने की जानकारी लगी है।

फेथ नाम से कई संस्थाएं हैं संचालित

आपको बताते चलें कि, राघवेंद्र तोमर का फेथ नाम से बिल्डर, क्रिकेट क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, डेरी, पैकर्स, एग्रो आदि संस्थाएं हैं। जिनका संचालन भोपाल और इंदौर से किया जाता है। इसके साथ ही भोपाल के रातीबड़ में इनका क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो क्रिकेट मैदान बनाए गए हैं। वहीं इनके पिता आईजी के पद से रिटायर्ड होना बताए गए हैं। साथ ही आईपीएस के सगे रिश्तेदार भी हैं।

500 करोड़ की बेनामी संपत्ति का हो सकता है खुलासा

इस संबंध में, बताते चलें कि आयकर विभाग की चल रही कार्रवाई में इन छापों के तहत लगभग 500 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिलने की संभावना है। तो वहीं देखा जाए तो आयकर विभाग को कुल 112 बेनामी संपत्तियों की सूची मिली है। इस कार्रवाई में कई बड़े नामी लोगों का नाम है जो आयकर के निशाने पर है। जिसमें राघवेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गुप्ता के अलावा फारूख नसीमुद्दीन, महेन्द्र गोधा, विपिन जैन, प्रकाशचंद परियानी, पूनम गुप्ता, समरीन खान, राजकुमार जौहरी और उनके बेटे के नाम शामिल हैं।

सबसे बड़ी कार्रवाई की उम्मीद

दरअसल पिछले साल ईडी के डायरेक्टर को एक शिकायत मिली थी कि जिसमें भोपाल के अधिकारियों का पैसा फेथ बिल्डर और पीयूष गुप्ता की कंपनियों में लगे होने की जानकारी दी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT