पुराने भोपाल में रहेगा भारत बंद का असर
पुराने भोपाल में रहेगा भारत बंद का असर Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

पुराने भोपाल में रहेगा भारत बंद का असर, व्यापारी महासंघ ने किया समर्थन

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर जारी किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई मुद्दों को लेकर सरकार का प्रदर्शन भी लगातार जारी है इस बीच ही जीएसटी के कुछ प्रावधानों के विरोध में 26 फरवरी को सम्पूर्ण भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए व्यापारियों ने बंद रखने की बात कही है।

किराना व्यापारी महासंघ ने समर्थन करते हुए कही बात

इस संबंध में, राजधानी के किराना व्यापारी महासंघ ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, यह प्रावधान फर्जी बिलों या गैर कानूनी काम कर रहे लोगों को समाप्त करने के लिए स्वागत योग्य है, जिसका समर्थन करते हैं। जिसे लेकर शुक्रवार को हम भोपाल समेत प्रदेशभर में बंद रखेंगे। साथ ही महासंघ ने कहा कि, हम अपनी इच्छा से बंद करेंगे। अपनी मांग के लिए हम एक दिन का बंद तो रख ही सकते है पहले पार्टियों के लिए बंद रखा जाता है।

किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव का बयान

इस संबंध में, राजधानी भोपाल किराना व्यापारी महासंघ, महासचिव अनुपम चौकसे ने बयान देते हुए कहा कि, सेक्शन 83 आयकर की धारा 281B और CGST की धारा 83 (3) में दर्शाया गया है कि, फर्जी बिल, गैर-मौजूद विक्रेता, सर्कुलर ट्रेडिंग आदि के कारण कर चोरी के मामलों में, कर अधिकारी को अब बैंक खाते और संपत्ति को जब्त करने का अधिकार होगा। इस आधार पर ईमानदार व्यापारियों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT