Love Jihad Case in Indore
Love Jihad Case in Indore RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

Indore Love Jihad: विशेष समुदाय के युवक ने नाम बदलकर की युवती से दोस्ती, शादी का बना रहा था दबाव

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • पुलिस ने फैज़ान को गिरफ्तार कर लिया है।

  • फैज़ान ने लड़की पर इस्लाम कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाया था।

  • फैज़ान और पीड़िता स्कूल समय से दोस्त हैं।

Love Jihad Case in Indore: इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। बड़वानी में रहने वाली एक युवती ने एक मुस्लिम युवक पर प्रताड़ित करने और रेप करने का आरोप लगाया है। युवक का नाम फैज़ान बताया जा रहा है। फैज़ान और पीड़िता स्कूल के समय से दोस्त हैं। फैज़ान ने युवती से अपनी असली पहचान छुपाई और फ़र्ज़ी नाम बताकर उससे दोस्ती की थी। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी फ़ौज़ान ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध भी बनाये थे। शनिवार को फैज़ान युवती को जबरजस्ती अपनी कार में बैठाकर रीजनल पार्क लेकर गया और वहां उसके साथ मारपीट की यह देखकर आस-पास खड़े लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने फैज़ान को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। युवती ने बताय कि, आरोपी फैजान ने उसका शारीरिक शोषण भी किया था। इसके बाद फैज़ान ने युवती का वीडियो और फोटो भी निकाल ली थी। शनिवार को फैज़ान ने युवती को जबजस्ती अपनी कार में बैठाया और उसे धमकी दी कि, शादी न करने पर उसके फोटो-वीडियो वायरल कर देगा और उसके ऊपर एसिड फेंक देगा।

फैज़ ने अपना नाम कारण बताया था। युवती ने फैज़ान के मोबाइल में कुछ फोटो देख ली थी जिसके बाद उसे पता चला कि, युवक दुसरे समुदाय का है और उसका नाम कारण नहीं फैज़ सैयद उर्फ़ फैज़ान है। पीड़िता ने बताय कि, फैज़ान ने उस पर इस्लाम कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाया था मना करने पर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT